logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ombrophilous
वर्षारागी वे पौधे जो वर्षा ऋतु में अधिक उगते हैं।

Ombrophobous
वर्षाभीरु वे पौधे जो अधिक वर्षा को सहन नहीं कर पाते और जिनकी पत्‍तियां भीगने योग्य नही होती।

Ombrothermic diagram
वर्षातापक्रम - आरेख समय - मापक्रम के संदर्भ में किसी स्थान के वर्षण और तापमान को निरूपित करने वाला आरेख।

Omnivorous
सर्वभक्षी, सर्वाहारी बिना किसी विशेष पसंद के सब कुछ (पादप एवं प्राणियों को) खाने वाला जीव।

Oncogenic
अर्बुद - जनक कोई पदार्थ जो अर्बुद उत्पन्‍न कर सकता हो, भले ही वह अर्बुद सुदम हो या दुर्दम।

Oncology
अर्बुदविज्ञान चिकित्साविज्ञान की वह शाखा जिसमें अर्बुदों की उत्पत्‍ति, वृद्‍धि, लक्षण तथा उपचार का अध्ययन किया जाता है।

On - site effect
यथास्थान प्रभाव ऐसा पर्यावरणीय प्रभाव जो उस प्रभाव को उत्पन्‍न करने वाले कारकों के स्थान पर ही परिलक्षित होता है।

On - site facility
यथा - स्थान सुविधा उद्‍गम स्थल पर ही स्थित संकटदायी अपशिष्‍ट उपचार, संग्रहण अथवा निपटान क्षेत्र।

Ooze
रिसाव, सिंधुपंक, निपंक 1. जैव पदार्थों का जीवों (मुख्यत : पौधों से रिसना। 2. महीन कणों वाला पेलैजिक निक्षेप जिसमें 30 प्रतिशत से अधिक जैव उदभव के पदार्थ होते हैं।

Opacity
अपारदर्शिता प्रकाश की अल्पद्रश्यता का मात्रा।


logo