logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Organic fertilizer
कार्बनिक उर्वरक, जैव उर्वरक प्राणियों और वनस्पतियों के अवशिष्‍ट को संसाधित करने से बने पर्याप्‍त पोषक तत्व युक्‍त कार्बनिक पदार्थ।

Organic pollution
कार्बनिक प्रदूषण वह प्रदूषण जो शहरी अपशिष्‍ट, कृषि आधारित उद्‍योग - धंधे और आसवनी बहि:स्राव, कागज उद्‍योग, डेयरी इत्यादि से होने वाला प्रदूषण। ऐसे प्रदूषण में बी.ओ.डी. तथा कार्बनिक पदार्थ की मात्रा अत्यधिक होती है।

Organic soil
जैव मृदा मृदा जिनमें न्यूनतम जैव पदार्थ 20 प्रतिशत तथा न्यूनतम मृत्‍तिका 30 से 60 प्रतिशत के मध्य हो।

Organophosphates
कार्बफॉस्फेट्स कीट नियंत्रण के लिए प्रयुक्‍त किऐ जाने वाले पीड़कनाशी रसायनों का एक समूह जैसे मेलेथियॉन तथा पेराथियॉन।

Orogenesis
पर्वतोत्पति वलन, भ्रंशन तथा क्षेपण द्‍वारा पर्वतों के निर्माण की प्रक्रिया।

Orogeny
प्रवर्तन वलन, भ्रंशन तथा क्षेपण द्‍वारा पर्वतों के निर्माण का प्रक्रम।

Orographic effect
पर्वतीय प्रभाव पर्वत के ऊपर की ओर बह रही उष्‍ण आर्द्र वायु के द्‍वारा उत्पन्‍न एक प्रकार की झंझा। शीतलन होने पर वायु में उपस्थित अतिरिक्‍त नमी का संघनन हो जाता है जिससे वायु की दिशा में वर्षा हो जाती है।

Orographic factor
पर्वतीय कारक कारक तत्व जैसे तुंगता, उद्‍भासन और प्रवणता कोण, आदि जिन पर पर्वतीय प्रभाव निर्भर करता है।

Orsat apparatus
ऑर्सेट उपकरण एक विश्‍लेषणात्मक यंत्र जिसका उपयोग फ्लुओरीन वर्ग की गैसों आदि के आयतनों के विश्‍लेषण के लिए किया जाता है।

Osmoregulation
परासरणनियमन 1. जीवों में पर्यावरणीय परिस्थितियों के अनुरूप विलेयों में परासरणीय सांद्रता का सभंजन। 2. कोशिका में जल तथा विद्‍युत - अपघट्‍यों की सर्वाधिक अनुकूल स्थिति को बनाए रखने के लिए उसके भीतरी परासरणी दाब का नियंत्रण।


logo