logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Optimum population
अनुकूलतम जनसंख्या किसी क्षेत्र के संसाधनों एवं संसाधन - संभाव्यताओं के अनुकूल जनसंख्या।

Optimum similarity
अनुकूलतम समानता प्रतिस्पर्धी जातियों के बीच समानता का वह स्तर, जिसके घटने अथवा बढ़ने की स्थिति में प्राय: दूसरी जाति की उपयुक्‍तता कम हो जाती है।

Optimum sustainable yield
अनुकूलतम धारणीय उत्पादन किसी नवीकरणीय संसाधन की अधिकतम उपज, जो लंबे समय तक बिना समष्‍टि की क्षमता में ह्रास किए या इसकी उपज स्तर को लगातार बनाए रखने के लिए पर्यावरण सहायक रहे।

Optimum temperature
अनुकूलतम ताप वह ताप जिस पर किसी जीव की वृद्‍धि सबसे अधिक संतोषजनक हो जबकि अन्य परिस्थितियां भी अनुकूल हों।

Optimum water content
अनुकूलतम जलांश जीव के इष्‍टतम परिवर्धन के लिए मृदा में जल की आवश्यक मात्रा।

Optimum yield
अनुकूलतम उपज किसी समष्‍टि विशेष द्‍वारा उपस्थित संसाधनों से अधिकतम जैवभार का उत्पादन।

Ordination
विन्यसन, श्रेणीकरण पर्यावरणीय प्रवणता के आधार पर जातियों और समुदायों को क्रमबद्‍ध करना।

Ore mineral
अयस्क खनिज ऐसा खनिज जिससे उपयोगी धातु का निष्कर्षण किया जा सके।

Organic deposit
जैव निक्षेप जीवों अथवा उनके अवशेषों द्वारा निर्मित शैल और अन्य निक्षेप।

Organic farming
जैविक खेती, कार्बनिक खेती खेती का वह प्रारूप जिसमें रासायनिक उर्वरकों, कीटनाशकों तथा शाकनाशियों के स्थान पर फसल अवशेषों, वर्मीकम्पोस्ट, हरी खाद तथा कीट नियंत्रण की जैविक तथा भौतिक विधियों का उपयोग किया जाता है।


logo