समुद्रविज्ञान केंद्र
जलयान - स्थित अनुसंधान - केंद्र जिसे समुद्र में कहीं भी रोककर समुद्रविज्ञानी प्रेक्षण किए जा सकते हैं।
Ocenography
समुद्रविज्ञान
महासागरों का वैज्ञानिक अध्ययन जिसके अंतर्गत जल की प्रकृति, गतियां , ताप , घनत्व, गहराई, तलाकृति तथा वनस्पतिजात् एवं प्राणिजात् आदि का विश्लेषण किया जाता है।
Oceanophilous
सागर - रागी
समुद्र में रहने वाले जीव।
Octane number
ऑक्टेन संख्या
मानक परीक्षण में किसी गैसोलीन (ईंधन के मिश्रण) अपस्फोटन - मात्रा को व्यक्त करने वाली संख्या।
Odour threshold
गंध देहली
वायु में किसी गंध की वह सांद्रता जिसे मानव द्वारा अनुभव किया जा सके।
Off - shore bar
अपतटरोधिका
कटक के रूप में रेत का संचय जो तट से कुछ दूरी पर जल के भीतर बना हो।
Off - shore fishing
अपतट मत्स्यन
समुद्रतट से दूर मछली पकड़ना विशेषतया निम्न जलरेखा से 4 - 8 किलोमीटर की दूरी तक।
Off - site effect
उपस्थल प्रभाव
ऐसा पर्यावरणीय प्रभाव जो उस प्रभाव को उत्पन्न करने वाले कारक के स्थान से दूर होता है।
Off - site facility
अस्पष्ट सुविधा
उद्गम स्थल से दूर स्थित संकटदायी अपशिष्ट उपचार, संग्रहण अथवा निपटान क्षेत्र।
Off - year
अपवर्ष
वह वर्ष जिसमें कोई पौधा फल उत्पादन नहीं करता है, या अल्प मात्रा में करता है।