logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Natural enemy
प्राकृतिक शत्रु ऐसा जीव जो किसी अन्य पादप या प्राणी की समय - पूर्व मृत्यु का कारण बन सकता है।

Natural erosion
प्राकृतिक अपरदन प्राकृतिक कारकों द्‍वारा भूपृष्‍ठ का क्षय।

Natural gas
प्राकृतिक गैस भूगर्भ स्थित विघटनशील कार्बनिक (जैव) पदार्थ से प्राप्‍त होने वाली ईंधन गैस। यह प्राय: मीथेन और अन्य हाइड्रोकार्बनों का ज्वलनशील मिश्रण है।

Natural habitat
प्राकृतिक पर्यावास जीव (पादप अथवा प्राणी) द्‍वारा प्राकृतिक रूप से रहने के काम में लाया जाने वाला स्थान।

Natural increase
प्राकृतिक वृद्‍धि जन्म लेने वालों की संख्या में से मरने वालों की संख्या को घटाकर प्राप्‍त समष्‍टि वृद्‍धि दर।

Natural landscape
प्राकृतिक दृश्यभूमि भूमि पर वह परिक्षेत्र जिसकी रचना प्रकृति ने की है और जिस पर मानव - क्रियाओं का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा है।

Natural moisture content
प्राकृतिक आर्द्रतांश मृदा के नमूने में प्राकृतिक अवस्था में नमी की मात्रा।

Natural pasture
प्राकृतिक चरागाह अकृष्‍ट स्थान जहां पशुओं की चराई के लिए पादप मुख्यत: घास, प्राकृतिक रूप से उगते हैं।

Natural pollutant
प्राकृतिक प्रदूषक प्रकृति से उत्पन्‍न पदार्थ जिसकी अत्यधिक उपस्थिति पर्यावरण प्रदूषण का कारण बन सकती है जैसे वायु में परागकण।

Natural regeneration
प्राकृतिक पुनर्जनन प्रकृति में बीजों का स्वत: अंकुरण, गुल्मन अथवा मूल - चूषकों द्‍वारा वनस्पति आवरण का नवीकरण।


logo