logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

National animal
राष्‍ट्रीय पशु पैन्थेरा टाइग्रिस या बाघ जो भारत का राष्‍ट्रीय पशु है, और अपनी सुंदरता, शक्‍ति और गर्जन के लिए प्रसिद्‍ध है। विश्‍व में पाए जाने वाली आठ प्रजातियों में भारतीय प्रजाति बंगाल बाघ है जो समस्त भारत के अतिरिक्‍त नेपाल, भूटान व बंगलादेश में पाया जाता है।

National bird
राष्‍ट्रीय पक्षी मोर या मयूर (पैवो क्रिस्टेटस) जिसका नर अत्यंत सुंदर होता है। इसकी गरदन के नीचे का चमकीला नीला रंग, पंखे जैसी कलगी और लंबी शानदार पूंछ इसे आकर्षक बनाते हैं।

National park
राष्‍ट्रीय उद्‍यान ऐसा बृहद सुनिश्‍चित क्षेत्र जहां अधिनियमों के अंतर्गत प्रकृति को पूरी तरह संरक्षित रखा जाता है। ऐसे पार्कों की स्थापना प्रकृति के सौंदर्य की रक्षा, जैव - विविधता का संरक्षण वैज्ञानिक कार्य करने और पर्यटन के उद्‍देश्य से की जाती है।

National zoological park
राष्‍ट्रीय प्राणि - उद्‍यान वह संरक्षित क्षेत्र जहां जंगली एव लुप्‍तप्राय: प्राणियों की जातियों का संरक्षण किया जाता है। इनका उपयोग अनुसंधान, शिक्षा एवं प्रजनन के लिए किया जाता है।

Native
प्राकृत, प्राकृतिक किसी क्षेत्र या प्रक्षेत्र में प्राकृतिक रूप से उगने वाले पौधे या रहने वाले जीव।

Native species
प्राकृत जाति किसी पारिस्थितिक तंत्र में सामान्यतया पायी जाने वाली देशज जाति।

Natural area
प्राकृतिक क्षेत्र ऐसा भूभाग जिसमे रहने वाले जीवों और भूवैज्ञानिक प्रक्रमों पर मनुष्य का हस्तक्षेप नहीं होता।

Natural cross
प्राकृतिक प्रसंकरण मनुष्य के हस्तक्षेप के बिना प्रकृति में स्वत: होने वाला संकरण।

Natural disaster
प्राकृतिक विपदा भूकंप, ज्वालामुखी का उद्‍गिरण, प्रभंजन, बाढ़ तथा दावानल आदि भूगर्भीय या मौसम घटनाएं जो मनुष्यों के जीवन, संपत्‍ति तथा पर्यावरण को भयंकर हानि पहुंचाती है।

Natural dry density
प्राकृतिक शुष्क घनत्व अविक्षुब्ध स्थिति में मृदा का शुष्क घनत्व।


logo