logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Nitrification inhibitor
नाइट्रीकरण संदमक रसायनों के प्रयोग द्‍वारा मृदा में नाइट्रोजन के रूपांतरण की प्रक्रिया को नियंत्रित करना।

Nitrifying bacteria
नाइट्रीकारी जीवाणु मृदा में उपस्थित वे जीवाणु जो अमोनिया को नाइट्राइट (नाइट्रोसोमोनास) और नाइट्राइट को नाइट्रेट (नाइट्रोबैक्टर) में परिवर्तित कर देते हैं।

Nitrifying filter
नाइट्रीकारी निस्यंदक ऐसा निस्यंदक जिससे बहि:स्राव बूंद - बूंद करके गिरता है तथा जो नाइट्रीकरण में प्रयुक्‍त होता है। साथ ही यह निस्यंदक सक्रियित आपंक के उपचार के बाद बहि:स्राव की जैव ऑक्सीजन मांग को कम करता है।

Nitrogen assimilaton
नाइट्रोजन स्वांगीकरण जीवों की कोशिकाओं में उपस्थित पदार्थों में नाइट्रोजन यौगिकों का आत्मसात्करण।

Nitrogen cycle
नाइट्रोजन चक्र नाइट्रोजन का विभिन्न रासायनिक रूपों में पर्यावरण से जीव में और जीव से पुन: पर्यावरण में लौटने की चक्रिक प्रक्रिया।

Nitrogen deficiency
नाइट्रोजन न्यूनता पौधों की उपयुक्‍त वृद्‍धि और प्रकार्य के लिए मृदा, जल अथवा अन्य माध्यम में उपलब्ध नाइट्रोजन की अपर्याप्‍तता।

Nitrogen fixation
नाइट्रोजन यौगिकीकरण वायुमंडल में नाइट्रोजन गैस से नाइट्रोजनी यौगिकों का बनना। यह प्रक्रिया रासायनिक तथा जैविक दोनों प्रकार से हो सकती है।

Noise pollution
ध्वनि प्रदूषण पर्यावरण में अवांछित ध्वनि का वह स्तर जो मानव क्रियाविधियों के लिए घातक होता है।

Non - available water
अनुपलब्ध जल मृदा में विद्‍यमान जल की वह मात्रा जो पौधों के लिए उपलब्ध न हो। सामान्यतया ऐसा जल 15 बार (bar) से अधिक विभव पर विद्‍यमान रहता है।

Non - biodegradable
अजैवनिम्‍नीकरणीय ऐसे पदार्थ जिनका जैविक क्रियाओं द्‍वारा निम्‍नीकरण न किया जा सके जैसे कांच, प्लास्टिक आदि।


logo