नेट भूम्योपर उत्पादकता
एक निर्धारित अवधि में पादपों के मृदा से ऊपर वाले भाग (तना, शाखाएं, पत्तियां फूल, फल, बीज आदि) में जैव मात्रा का संचयन।
Net assimilation rate
नेट स्वांगीकरण दर
इकाई पर्ण क्षेत्र अथवा इकाई पर्ण दर के संदर्भ में पूरे पादप के शुष्क भार में वृद्धि की दर।
Net energy
नेट ऊर्जा
प्रक्रम में प्रयोग की जाने वाली ऊर्जा की अपेक्षा प्रक्रम से उत्पन्न अधिक ऊर्जा।
Net increment
नेट वृद्धि
वन में मुक्त वृद्धि का होना जो उपयोगी इमारती लकड़ी में बढ़ोतरी को निरूपित करती है।
Net production
नेट उत्पादन
श्वसन से होने वाली हानि को घटाने के बाद अवशेष उत्पादन।
Net reproductive rate
नेट जनन दर
एक मादा द्वारा अपने जीवन काल में उत्पन्न (जन्मी) संतानों की संख्या।
Neuston
पटलक
जल की सतह पर सुप्त या तैरने वाला एक जीव।
Neutralisation
1. उदासीनीकरण
किसी विलयन में हाइड्रोजन आयन (H+) एवं हाइड्रॉक्सिल आयन (OH-) के संतुलन का पुन:स्थापन जिससे दोनों आयनों की सांद्रता बराबर रहे।
2. निष्प्रभावन
वह प्रक्रिया जिसमें प्रतिरक्षी के द्वारा विशेष प्रतिजन के विषैले प्रभाव को समाप्त किया जाता है।
Niche
निकेत
किसी जीव या जाति का वह आवास अथवा पर्यावास जिसमें उसके अस्तित्व के लिए आवश्यक सभी भौतिक और जैविक जीवन- नियंत्रक कारक उपलब्ध हों।
Nitrification
नाइट्रीकरण
सूक्ष्मजीवों द्वारा अमोनिया (NH4+) का नाइट्राइट (NO2) और नाइट्राइट का नाइट्रेट (NO3) में ऑक्सीकरण।