logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Nemus
खुला वन - स्थल वनों में समतल या असमतली भूमि वाला वृक्षहीन खुला क्षेत्र जिसमें घास या अन्य अपेक्षाकृत छोटी वनस्पति पाई जाती है।

Neodarwinism
नवडार्विनवाद डार्विन द्‍वारा दिए गए विकास के सिद्‍धांत का नया संकल्पनात्मक रूप। इसके अनुसार उपार्जित लक्षणों के स्थान पर जननिक विभिन्‍नताओं को विकास का आधार माना गया है।

Neotropical
नवोष्ण कटिबंधी दक्षिण अमेरिका से मध्य अमेरिका का उष्ण कटिबंधी क्षेत्र।

Neotype
नवप्ररूप मूल सामग्री के खो जाने पर प्ररूप प्रतिदर्श को प्रतिस्थापित करने के लिए चुना गया दूसरा प्रतिदर्श।

Nephoscope
मेघदर्शी बादलों की दिशा और गति को मापने वाला यंत्र।

Neptunian rock
समुद्री शैल भूपर्पटी का शैल जिनका निर्माण जल की क्रिया द्‍वारा होता है।

Neritic
नेरिटांचली वेलापवर्ती पर्यावरण का एक भाग जो समुद्रतट के पास से 200 मीटर की गहराई तक जाता है।

Neritic plankton
नेरिटांचली प्लवक ऐसे प्लवक जो समुद्र तल में पाए जाने वाले जीवों जैसे मुक्‍त रूप से तैरते हुए डिंभक, बीजाणु और जलीय पौधों के बीजों आदि से उत्पन्‍न होते है।

Neritic zone
नेरिटांचल समुद्र तली का वह भाग जो निम्‍न ज्वार - भाटा रेखा से लेकर 200 मीटर की गहराई तक फैला होता है।

Nerve gas
तंत्रिका गैस ऐसे रासायनिक पदार्थ जिनके प्रयोग से शरीर में आविषाक्‍तता बढ़कर तंत्रिका तंत्र को बुरी तरह प्रभावित करती है।


logo