logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Necrophagous
मृतभक्षी सूक्ष्मजीव कीट तथा अन्य प्राणी जो मृतजीवों को खाते हैं।

Necrosis
ऊतकक्षय किसी पादप या प्राणी में जैविक या अजैव किसी भी कारक द्‍वारा होने वाला ऊतकों का क्षय।

Needle forest
सूचीवन (शंकुधारी वन) शंकुधारी सदाबहार वन।

Negative feedback
निषेधात्मक पुनर्भरण किसी तंत्र की वह प्रवृत्‍ति जिससे बाहर से समाहित किए गए परिवर्तन का निराकरण हो और वह पुन: अपनी स्थिर अवस्था में लौट जाए।

Negative tropism
ऋण अनुवर्तन उद्‍दीपन के स्रोत से दूर हटने की प्रवृत्‍ति।

Neighbourhood noise
सामीप्य रव शोर के विभिन्‍न ऐसे स्रोत जो सामान्यत: जनता को परेशान एवं क्षोभित करते हों।

Nekton
तरणक सागर में सक्रिय रूप से तैरने वाले छोटे जीव।

Nematicide
सूत्रकृमिनाशी फीता अथवा गोल जैसे कृमियों को मारने वाला पीड़कनाशी।

Nematology
सूत्रकृमिविज्ञान जीवविज्ञान की वह शाखा जिसमें सूत्र कृमियों का अध्ययन किया जाता है।

Nemoralis
वनवासी वनों और उपवनों में रहने वाले।


logo