सरित समुदाय
झरने / नाले में पाए जाने वाले जीव समुदाय।
Namatophilous
स्रोतरागी
झरना अनुरागी जीव समुदाय।
Nanism
वामनता
परिवर्धन - रोध के कारण अपसामान्य बौनापन।
Nanoplankton
परासूक्ष्म प्लवक
इतने छोटे प्लवक कि उन्हें मानक प्लवक जालों से नहीं पकड़ा जा सकता।
Nanophanerophyte
वामन व्यक्तोद्भिद्
व्यक्तोद्भिदों का एक उपभाग जिसमें 0.25 से 2 मी. तक की झाड़ियां होती है।
Nansen bottle
नेन्सेन बोतल
एक विशेष बोतल जो कि समुद्र की विभिन्न गहराईयों से पानी के नमूने लेने के काम आती है। ऐसी बोतलें दोनों सिरे से खुली होती हैं, लेकिन पानी अंदर आने के बाद सिरे बंद हो जाते हैं।
Nascence
नेसेन्स
ऊसर क्षेत्र में किसी समुदाय का उद्गम जो वर्तमान समुदायों के रूपांतरण से भिन्न है।
Nastic movement
अनुकुंची गति
पौधों की उद्दीपन - जनिंत गतियां। जैसे प्रकाश तीव्रता से फूलों का खुलना एवं बंद होना, छूने से पत्तियों का बंद होना आदि।
Natal grass
नैटल घास
पोएसी (ग्रैमनी) कुल का पादप पेनिसीटम जो घास के रूप में चारे के लिए काम में लाया जाता है।
Natality rate
जन्मदर
जनसंख्या में नए प्राणियों के जन्म से होने वाली वृद्धि की दर।