logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Non - consumptive use
अक्षयी उपयोग किसी प्राकृतिक संसाधन का उपयोग इस प्रकार करना कि उस संसाधन की आपूर्ति कम या बाधित न हो।

Non - conventional pollutant
गैर - पारंपरिक प्रदूषक ऐसा प्रदूषक जो वैधानिक सूची में सम्मिलित न हो अथवा जिसके विषय में वैज्ञानिक समुदाय को समुचित समझ न हो।

Non - point source pollution
अनियत स्रोत प्रवाह ऐसा प्रदूषण जिसके उद्‍गम स्रोतों की पहचान आसानी से न हो सके।

Non - renewable resource
अनवीकरणीय संसाधन ऐसे प्राकृतिक संसाधन जो एक बार उपयोग किए जाने पर समाप्‍त हो जाते हैं, अर्थात् जिनका पुन:उपयोग संभव न हो।

Noxious gas
अनिष्‍टकर गैसें जीवों पर हानिकारक प्रभाव डालने वाली गैसें।

Nudation
अनाच्छदन किसी क्षेत्र - विशेष के आच्छादन (अर्थात् उस पर विद्‍यमान ह्यूमस मृदा, वनस्पति आदि) के प्राकृतिक अथवा कृत्रिम कारणों से हट जाने की प्रक्रिया।

Nutrient budget
पोषक बजट किसी पारिस्थितिकी - तंत्र में प्रवाहित, उपलब्ध, सुरक्षित तथा विसर्जित होने वाले प्रमुख पोषकों का मात्रात्मक निर्धारण।

Nutrient cycling
पोषक चक्रण पोषकों का वह चक्रण जिसमें पोषी स्तर से पर्यावरण में तथा पर्यावरण से पोषी स्तर में अकार्बनिक तत्वों का सतत रूपांतरण होता रहता है। इसे जैव - भूरसायन चक्र भी कहते हैं।

Nutrient level
पोषक स्तर 1. मृदा में उपलब्ध पोषकों की मात्रा का अनुपात। 2. जंतुओं की भोजन सामग्री में पोषक तत्वों की सांद्रता।

Nutrient spray
पोषक फुहार ऐसी प्रक्रिया जिसमें पोषक तत्वों अर्थात् उर्वरक आदि को द्रव रूप में सीधे ही पौधों की पत्‍तियों पर छिड़का जाता है।


logo