logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Impact assessment
प्रभाव आकलन किसी नीति या गतिविधि का व्यक्‍तियों या स्थान विशेष पर होने वाले प्रभाव को आंकना। किसी विद्‍यमान या प्रस्तावित कार्यवाही के परिणामों का पूर्वानुमान करना।

Impact indicator
प्रभाव सूचक कोई पर्यावरणीय घटक या प्राचल जो कम से कम किसी एक गुणात्मक मापक्रम पर प्रभाव का मापन प्रस्तुत करता है।

Impact matrix
प्रभाव आव्यूह नीतियों के कारण पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभावों का बहु - आयामी प्रदर्शन।

Impact winter
प्रभावमूलक शीतकाल विश्‍व में लगने वाली अग्‍नियों (जैसे - वन अग्‍नि, ज्वालामुखी) और उससे निष्कासित मलबे के परिणाम स्वरूप वायुमंडल में बनने वाली धूलकणों की अत्यधिक मात्रा से प्रेरित सौर विकिरण में आने वाली कमी के कारण होने वाला वैश्‍विक शीतलन।

Impeded drainage
अवरुद्‍ध जल निकास मृदा में जल प्रवेश या अपवाह की बाधित स्थिति।

Impermeability
अपारगम्यता किसी पदार्थ का वह गुणधर्म जो गैसों और द्रवों के अंत:प्रवाह (पारगम्यता) को रोकता है।

Impervious rock
अप्रवेश्य शैल भूपर्पटी में पाए जाने वाले एक प्रकार के शैल जिनमें वर्षा का जल मुक्‍त रूप से से प्रवेश नहीं कर सकता। ये सरंध्री (जैसे मृत्‍तिका) अथवा असरंध्री (जैसे - अविदारित ग्रैनाइट) भी हो सकते हैं।

Impervious soil
अप्रवेश्य मृदा वह मृदा जिसमें हवा, जल या पौधों की जड़ों का प्रवेश बाधित हो।

Impinger
आघट्‍ट - उपकरण वायु में उपस्थित कणिकाओं के प्रतिदर्श को संग्रह करने वाला उपकरण।

Importance value index (ivi)
महत्वमान सूचकांक किसी जाति का उसके समुदाय में सापेक्षिक बहुलता का सूचकांक।


logo