logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Inversion of temperature
तापमान का व्युत्क्रमण ऊंचाई के साथ - साथ वायुताप का बढ़ना जिसके कारण कोष्णवायु शीतल वायु के ऊपर चढ़ जाती है। यह स्थिति सामान्य ह्रास दर से भिन्‍न होती है, जिसमें ऊंचाई के साथ - साथ तापमान कम हो जाता है।

Ion exchange treatment
आयन विनिमय उपचार जल को मृदु बनाने की सामान्य विधि जो प्राय: जल स्वच्छीकरण संयंत्र के उपयोग में व्यापक रूप से काम में लाई जाती है। इस विधि में कैल्सियम ऑक्साइड अथवा कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड डालकर कुछ कार्बनिक पदार्थो और रेडियम को दूर किया जाता है ताकि pH को उस स्तर तक बढ़ाया जा सके जब धातु अवक्षेपित होकर निकल जाए।

Ionosphere
आयनमंडल ऊपरी वायुमंडल की परत जो भूपृष्‍ठ से 80 किमी. से अधिक ऊपर तक होती है और जिस (परत) में स्थिति परमाणु सूर्य से आने वाले विकिरण से आयनित हो जाते हैं।

Island biogeography
द्‍वितीय जीवभूगोल द्‍वीपों पर स्थित जातियों और समुदायों के वितरण और संघटन का अध्ययन।

Isobiochore
समजीवीरेखा मानचित्र पर प्रदर्शित रेखा जो समान जैव - क्रम वाले क्षेत्रों को जोड़ती है।

Isobront
समतड़ितझंझा रेखा मानचित्र पर अंकित वह रेखा जो उन स्थानों को मिलाती हुई खींची जाती है, जिन पर एक ही समय पर तड़ित झंझाएं (thunder stroms) आती है।

Isogloss
आइसोग्लॉस किसी प्रदेश में भाषाओं को विभक्‍त करने वाली सीमा रेखा।

Isogonic line
समदिक्पाती रेखा मानचित्र पर वह रेखा, जो समान चुंबकीय दिक्पात वाले स्थानों को जोड़ती है।

Isohaline
समलवण रेखा मानचित्र पर वह रेखा, जो महासागरों के उन स्थानों को मिलाती है, जहां पर समान लवणता पाई जाती है।

Isohel
आइसोहेल मानचित्र पर आरेखित वह रेखा जो उन सभी स्थानों को मिलाती है, जहां धूप की अवधि समान रहती है।


logo