logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Interference
1. अंतरक्षेप 2. व्यतिकरण अनुवेक्षणित पदार्थ के स्थान पर अन्य पदार्थ से उत्पन्‍न व्यवधान के कारण अवांच्छित दशा अथवा नकारात्मक अनुक्रिया।

Interglacial
अंतराहिमनदीय दो हिमनदीय युगों के बीच आने वाले तुलनात्मक रूप से किसी कोष्ण युग से संबंधित।

Internal drainage
आंतरिक अपवाह वह अपवाह तंत्र जिसमें बहने वाली नदियों या सरिताओं के पानी का समुद्र तक कोई निकास नहीं होता।

Interstadial
उप अंतरा - हिमानी किसी हिमनदीय युग के दो उपविभाजनों के बीच के कल्प से सबंधित।

Intertidal zone
अंतराज्वारीय क्षेत्र 1. ज्वारों के द्‍वारा अनावृत क्षेत्र। 2. वेलांचली क्षेत्र का वह भाग जो निम्‍न ज्वार चिह्न से ऊपर स्थित हो।

Intertropical convergence zone (itcz)
अंत: उष्णकटिबंधी अभिसरण क्षेत्र भूमध्य रेखा के पास के वे प्राय: सतत् कम वायु दाब वाले क्षेत्र जहां मंद और परिवर्ती वायु बहती है, अत्यधिक आर्द्रता रहती है और रूक - रूक कर भारी वर्षा की बौछार पड़तीं रहतीं हैं।

Intrinsic rate of increase
नैज वृद्‍धि दर अनुकूल परिस्थितियों में किसी समष्‍टि के आकार में वृद्‍धि की दर।

Introduced species
नव स्थापित जाति किसी जाति को किसी अन्य पारिभौगोलिक क्षेत्र से लाकर नए प्रक्षेत्र में स्थापित करना, जो मूलत: उस प्रक्षेत्र का नहीं है।

Invasion
आक्रमण किसी जीव - समूह का किसी नए क्षेत्र या नए आवास में वहा के मूल आवासी जीवों से स्पर्धा करते हुए बस जाना।

Inversion
व्युत्क्रमण वह वायुमंडलीय अवस्था जहां शीतल वायु की परत को उष्‍ण वायु की परत ऊपर नहीं आने देती है। उनमें मूल निक्षेपण का क्रम ही उल्टा हो जाता है।


logo