logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Imhoff cone
इमहॉफ़ शंकु जल की विशिष्‍ट आयतन में नीचे एकत्रित हो जाने वाले ठोस पदार्थों के आयतन मापने के लिए प्रयुक्‍त शंक्‍वाकार पात्र।

Immigrant
आप्रवासी किसी क्षेत्र में नए आगत जीव।

Immigration
आप्रवासन किसी समष्‍टि में नए जीव का किसी अन्य क्षेत्र से आगमन।

Imminent (pesticide) hazard
आसन्‍न (पीड़कनाशी) संकट पीड़कनाशियों के निरंतर प्रयोग से पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के कारण खतरे की स्थिति।

Imminent threat
आसन्‍न खतरा निकट भविष्‍ट में किसी प्रतिकूल घटना की उच्‍च संभावना।

Immiscibility
अमिश्रणीयता दो या अधिक पदार्थों अथवा द्रवों की एक दूसरे में आसानी से घुल जाने की अक्षमता।

Immission
आदूषण किसी दूरस्थ उत्सर्जन स्रोत से प्रदूषक तत्वों का आगमन अथवा ग्रहण करना।

Immunity
प्रतिरक्षा सामान्यत: जीवों में संक्रमण का प्रतिरोध करने की क्षमता।

Immunization
प्रतिरक्षीकरण, प्रतिरक्षण वह प्रक्रम जिसके द्‍वारा जीवों में संक्रमण का प्रतिरोध करने की क्षमता उत्पन्‍न होती है।

Impact
प्रभाव किसी परियोजना के कारण किसी पारिस्थिक ग्राही संसाधन पर पड़ने वाला प्रभाव।


logo