logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Impoundment
परिबंधन बांध भित्‍ति, बाढ़ द्‍वार या अन्य बाधिकाओं से परिसीमित जलराशि जैसे - तालाब।

Impoverished soil
अल्पपोषक मृदा वह मृदा जिसमें पोषक तत्वों की उचित पूर्ति के बिना लगातार फसलें उगाने के कारण उसकी उर्वरा शक्‍ति का ह्रास हो गया है।

Imprinting
अध्यंकन शीघ्रतापूर्वक सीखने अथवा पहचानने की एक प्रक्रिया, जिससे किसी नवजात पक्षी अथवा स्तनपोषी का अंडों से निकलने या पैदा होने के बाद कुछ घंटों में ही माता - पिता या आसपास के किसी पदार्थ आदि से लगाव हो जाता है।

Improved land
उन्‍नत भूमि भूमि का वह क्षेत्र जो अपवाह, भूमि - उद्‍थरण, उर्वरीकरण तथा मार्लन के परिणामस्वरूप उपजाऊ बना लिया गया है।

In situ
स्व स्थाने अपने मूल अथवा प्राकृतिक स्थिति में। अर्थात, किसी जीव का उसी स्थल पर अध्ययन किया जाए जहां वह स्थित है।

In vitro
पात्रे जीव के बाहर कृत्रिमतया नियंत्रित स्थितियों (गिलास अथवा प्लास्टिक के पात्रों) में किए गए अध्ययन।

In vivo
जीवे जीव या पादप के शरीर के भीतर।

Inbreeding
अंत: प्रजनन वह प्रजनन जिसमें निकट संबंधी जीवों से प्राप्‍त युग्मकों के संयोग से पुनरुत्पादन होता है।

Inceptisol
इन्सेप्टीसोल संयुक्‍त राज्य अमेरिका मृदा वर्गीकरण प्रणाली का वह समूह जिसमें नव - विकसित मृदाए शामिल होती हैं।

Incident pest
आकस्मिक पीड़क निरंतर विद्‍यमान लेकिन कभी - कभी क्षति पहुंचाने वाला पीड़क।


logo