भस्मन
ठोस अपशिष्ट को जलाकर नष्ट करने की प्रक्रिया।
Incipient erosion
प्रारंभी अपरदन
अपरदन की प्रारंभिक अवस्था जैसे - गली अवनालिका अपरदन।
Incipient median lethal concentration
प्रारंभी मध्य घातक सांद्रता
आविषी पदार्थ का वह स्तर जिसके अधिक होने पर किसी समष्टि अथवा जीवों की 50 प्रतिशत संख्या अनंत काल तक जीवित नहीं रह सकती है।
Incompatible waste
असंगत अपशिष्ट
ऐसा अपशिष्ट जो दूसरे अपशिष्ट में मिलाए जाने के लिए अनुपयुक्त हो, क्योंकि उनके बीच अभिक्रिया घातक हो सकती है।
Incubation
ऊष्मायन
विशिष्ट समय एवं उपयुक्त तापमान पर अंडों, सूक्ष्मजीवों, भ्रूणों आदि का संवर्धन।
Incubator
ऊष्मायित्र
नियंत्रित ताप पर किसी जीव की कृत्रिम वृद्धि और परिवर्धन में प्रयुक्त उपकरण।
Indicator plant
सूचक पादप
वे पादप जिनकी उपस्थिति उस परिवेश के विशिष्ट लक्षणों को प्रतिबिंबित करती है।
Indicator species
सूचक जाति
वे जीव अथवा वनस्पति जो पर्यावरण के घटकों में उतार - चढ़ाव की विशेष स्थिति के सूचक होते हैं।
Indoor air pollution
संवृत वायु प्रदूषण
संवृत क्षेत्र में रासायनिक, भौतिक अथवा जैविक संदूषक का वह स्तर जिससे मानव स्वास्थ्य प्रभावित होता है।
Industrial ecology
औद्योगिक पारिस्थितिकी
औद्योगिक तंत्र का पारिस्थितिक तंत्र के अनुरूप इस ढंग से निर्माण करना जिससे उस तंत्र के एक भाग का अपशिष्ट दूसरे भाग के लिए संसाधन हो।