logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Infrared radiation
अवरक्त विकिरण दृश्य प्रकाश की तुलना में बड़ी तरंग दैर्ध्य का वैद्‍युत चुंबकीय विकिरण।

Inheritance
वंशागति जनकों या माता - पिता से संतानों में गुण - लक्षणों का अभिगमन।

Inhibition (successional)
संदमन (अनुक्रमी) प्रारंभिक अनुक्रमी जाति की उत्‍तरवर्ती जातियों के आक्रमण का प्रतिरोध करने की प्रवृत्‍ति।

Inhibitor
संदमक वह कारक जो सामान्य गतिविधि को रोकता है अथवा रोकने के लिए प्रयुक्‍त होता है।

Innate immunity
सहज प्रतिरक्षा ऐसी प्रतिरक्षा जो अर्जित न होकर जातियों में वंशानुगत होती है।

Input
निविष्‍ट कंप्यूटर प्रणाली में प्रविष्‍ट किए गए आंकड़े।

Input device
निवेश युक्‍ति आंकड़ों की प्रविष्‍टि के लिए हार्डवेयर घटक।

Insecticide
कीटनाशी रासायनिक पदार्थ या पदार्थो का मिश्रण जिसका उपयोग हानिकारक कीटों को रोकने या नष्‍ट करने अथवा उनके विकास को रोकने के लिए किया जाता है।

Inselberg
इंसेलबर्ग उष्ण शुष्क प्रदेश में एक विलगित अंत:स्थलीय पर्वतिका जिसका शिखर साधारणतया गोल होता है और नग्‍न शैल के पार्श्‍वों का ढाल खड़ा होता है।

Insolation
आतपन, सूर्यातप वायुमंडल के शीर्ष पर प्रति इकाई क्षैतिज तल पर पड़ने वाला सौर विकिरण।


logo