logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Industrial melanism
औद्‍योगिक मैलेनिनता ऐसी परिघटना जिसमें कुछ प्राणी (जैसे तितलियां, शलभ) औद्‍योगिक क्षेत्र में अधिक गहरे रंग के हो जाते हैं जिससे उनका रंग आस - पास के वृक्षों की धुंए से ढकी पत्‍तियों से मेल खा सके।

Industrial revolution
औद्‍योगिकि क्रांति इतिहास का वह काल जिसमें मशीनरी ने मानवश्रम का स्थान ले लिया।

Industrial waste
औद्‍योगिक अपशिष्‍ट औद्‍योगिक क्रिया से निकला अवांछित पदार्थ, आपंक, ठोस अथवा घातक अपशिष्‍ट।

Inequalities audit / equity audit
असमानता संपरीक्षा / समिका संपरीक्षा किसी नीति, कार्यक्रम या परियोजना से संबंधित असमानताओं अथवा स्थान क्षेत्र विशेष में विद्‍यमान समानताओं की समीक्षा जिसमें उनके समाधान के विषय में सिफारिशें भी दी जाती हैं।

Infection frequency
संक्रमण आवृत्‍ति एक निश्‍चित अवधि में संक्रमण का बार - बार प्रकट होना।

Infectious waste
संक्रामक अपशिष्‍ट चिकित्सीय अथवा ऐसा अपशिष्‍ट जिससे जीवों में संक्रमण का खतरा हो।

Infestation
ग्रसन पीड़क द्‍वारा किसी पोषक जीव अथवा पादप को क्षति पहुंचाने की प्रक्रिया।

Infiltration
अंत : स्यंदन वह प्रक्रिया जिसमें जल मृदा - पृष्‍ठ से होकर नीचे की ओर प्रवेश करता है।

Influent
अंत : प्रवाही, प्रभावक 1. जलाशय या उपचार संयंत्र में प्रविष्‍ट होने वाला जल, अपशिष्‍ट तथा अन्य द्रव। 2. वह जीव जिसका महत्वपूर्ण संबंध जैविक संतुलन एवं अंत : क्रिया को प्रभावित करता है।

Information management
सूचना प्रबंध वांछित सूचनाएं एकत्र व संचित करना और उसका विश्‍लेषण एवं प्रेषण।


logo