logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Management Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

financial risk
वित्तीय जोखिम
किसी भी उपक्रम की शुद्ध आय (व्याज, भाड़ा, कर और सभी खर्चे निकालने के बाद) की विवरणशीलता जिसे मानक विचलन के द्वारा मापा जाता है । किसी भी पूंजी कलेवर में जैसे-जैसे ऋण की मात्रा बढ़ती है वैसे-वैसे जोखिम की मात्रा भी बढ़ती जाती है ।

financial statements
वित्तीय विवरण
किसी व्यक्ति, स्वामित्व फर्म, निगम, कंपनी, संगठन या संघ द्वारा वैधानिक सत्व की वित्तीय स्थिति के बारे में दिए गए दो विवरण अर्थात् तुलन-पत्र एवं आय-विवरण।

financial structure
वित्तीय संरचना
किसी प्रतिष्ठान के ईक्विटी, अदिमान्य शेयर और अल्प और दीर्ध कालीन देनदारियों का विशिष्ट संयोजन ।

financing
वित्तीयन
किसी उपक्रम या परियोजना के लिए विभिन्न साधनों से वित्त की व्यवस्था करना ।

fire insurance
अग्नि बीमा
किसी संपत्ति की अग्नि से उत्पन्न क्षति के लिए संरक्षण प्रदान करने का बीमा जिसकी प्रतिपूर्ती संविदा में उल्लिखित राशि या वास्तविक हानि जो भी कम हो, तक सीमित होती है ।

first-in-first-out (FIFO)
क्रय क्रम मूल्यन विधि, प्रथम आवक प्रथम जावक मूल्यन विधि, फिफो विधि
माल के मूल्यन की एक विधि जिसके अंतर्गत यह माना जाता है कि जो माल पहले खरीदा गया है सबसे पहले वही बिका है । अतः शेष माल का मूल्यांकन उससे बाद की खेपों के खरीद मल्य पर आधारित होता है ।

firstline supervisor
प्रथमी पर्यवेक्षक
वह पर्यवेक्षक जिस पर कारखाने के श्रमिकों के प्रबंध और उनके कार्य का प्रत्यक्ष और निकटस्थ उत्तरदायित्व हो । प्रायः यह फोरमेन का पर्याय है किन्तु कभी-कभी इस स्तर से थोड़े ऊपर के व्यक्तियों को भी इसमें सम्मिलित किया जाता हैं ।

first mortgage
प्रथम बंधक
वह बंधक जो अन्य बंधकों में वरिष्ठ हो । ऐसे बंधक का संपत्ति पर प्रथम प्रभार होता है तथा संपत्ति के बेचे जाने की स्थिति में सर्वप्रथम इसी बंधक के ऋण को चुकाया जाता है ।

fixed charges
नियत प्रभार
आवधिक और निरंतर पड़ने वाले वित्तीय उपरि प्रभार जिनका भुगतान होना चाहिए किन्तु इनका व्यावसायिक गतिविधियों से प्रत्यक्ष संबंध नहीं होता । इसमें किराया, ब्याज और मूल्यह्रास जैसे प्रभारों को सम्मिलित किया जाता हैं ।

fixed costs
स्थिर लागत
ऐसी लागत जो एक सीमा तक परिमाण में परिवर्तन होने के बावजद घटती-बढ़ती नहीं हैं, किन्तु इस लागत की प्रति इकाई लागत परिमाण में वृद्धि के साथ कम होती जाती है ।


logo