विनिर्माण की प्रक्रिया को सुकर करने और निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के उद्देश्य से भौतिक साधनों जैसे संयंत्रों, कार्मिक, सामग्री, शक्ति और ईंधन की समुचित व्यवस्था करना ।
factoring
लेनदारी-लेखा-क्रय
1. खाता ऋणों को वसूली सेवाकर्ताओं को साँप देने की व्यवस्था । यह वसूलीकर्ता सामान्यतः ऋण देय तिथि पर भुगतान करने की गारंटी करता है, साथ ही वह साखपात्रता और ऋण वसूली सेवा भी प्रदान करता हैं ।
2. बैंकिंग के क्षेत्र में किसी बैंक के किश्त-ऋण विभाग सामान्यतथा अपनाई जाने वाली वह प्रणाली जिसमें 12 माह के ऋण की परिपक्वता से पूर्व लौटाए या जमा किए जाने वाले ब्याज की मात्रा की गणना की जाती है ।
3. निर्धारित तिथि से पूर्व फर्म द्वारा प्रायः बट्टे पर लेनदारी खातों की बिक्री ।
factoring company
आढ़तिया कंपनी
1. वह फर्म या कंपनी जो स्वयं विनिर्माण कार्य नहीं करती अपितु विनिर्माता के थोक विक्रेता या अभिकर्ता के रूप में कार्य करती है ।
2. ऐसा वित्त-गृह जो फर्मों से लेनदारी लेखे खरीद लेता है और साख नियंत्रण बिक्री लेखाकरण तथा ऋण वसूली की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले लेता हैं ।
factor rating
कारक क्रम-निर्धारण
निष्पादन मूल्यांकन तथा कार्य मूल्यांकन की तकनीक जिसके अनुसार प्रबंधकों का कुछ ऐसे कारकों में क्रम-निर्धारण किया जाता है जिनका उनमें होना वांछनीय है और हो भी कि उन्होंने इन कारकों में किस सीमा तक सफलता हासिल कर ली हैं ।
fair trade
सद्व्यापार
वह धारणा जिसके अंतर्गत उत्पादक, वितरक एवं खुदरा व्यापारी अपनी वस्तुओं की उचित क़ीमत, गुणवत्ता तथा वस्तु की यथेष्ट पूर्ति को सुनिश्चित करते हैं।
farmout
बाह्य विनिर्माण
विनिर्माताओं द्वारा अपने उत्पाद के किसी अंश को अन्य विनिर्माताओं से तैयार करवाना । यह व्यवस्था प्रायः बड़े विनिर्माताओं द्वारा छोटे और आनुषंगिक उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए की जाती हैं ।
feasibility study
शक्यता अध्ययन
प्रस्तावित परियोजना के सभी पहलुओं का औपचारिक अनुसंधान जिसमें लागतों और व्यावहारिक उपलब्धि की संभावनाओं का विश्लेषण किया जाता है ।
feather bedding
अधिनियोजन
श्रमिक संध के सदस्यों को अनावश्यक कार्य पर नियोजित करने के लिए श्रमिक संघ का दबाव । इसके अंतर्गत प्रायः उन सेवाओं को बनाए रखने की माँग की जाती है जोकि तकनीकी परिवर्तन के कारण बेकार हो गई हैं ।
fictitions assets
कल्पित परिसंपत्ति
वे मज जो लेखीय कारणों से तुलन-पत्र में प्रदर्शित होते हैं, वद्यपि इनका कोई मूल्य नहीं होता और इनसे कोई प्राप्ति भी नहीं होती । व्यापारिक हानियाँ या प्रवर्तन व्यय इसके अच्छे उदाहरण हैं ।
fidelity guarantee
विश्ववस्तता गारंटी
वह गारंटी जो जमानती द्वारा किसी नियोजित व्यक्ति की ईमानदारी के बारे में दी गई हो । यह गारंटी तब तक रहती है जब तक कि कार्य की प्रकृति एवं सेवा शर्तें पूर्ववत् बनी रहें ।