logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Management Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

forwarding agent (=forwarder)
अग्रेषण-अभिकर्ता, अग्रेषण एजेन्ट
वह व्यक्ति अथवा प्रतिष्ठान जो माल को एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजने और उससे संबद्ध सेवाएँ जैसे भंडारण, पैकिंग आदि प्रदान करने का काम करता हैं ।

fringe benefits
अनुषंगी हितलाभ
नियोक्ता द्वारा कर्मचारी को वेतन के अतिरिक्त दिया जाने वाला लाभ । इसके अंतर्गत पेन्शन, अवकाश, चिकित्सा अवकाश, अनुशिक्षण सहायता, बीमा, भविष्य निधि में योगदान, लाभ-सहभाजन, अवकाश यात्रा रियायत (एलoटीoसीo) इत्यादि को सम्मिलित किया जाता है ।

full cost pricing
संपूर्ण लागत क़ीमत निर्धारण
पदार्थों पर लागतों का विनिधान करने की एक ऐसी विधि जिसके अनुसार प्रत्येक उत्पाद उसके निर्माण में लगी सभी लागतों का एक न्यायपूर्ण अंश वहन करेगा और उसके आधार पर ही क़ीमत का निर्धारण किया जाएगा । किसी भी अवधि के अंत में लगाई गई सभी लागतों को उस अवधि में निर्मित सभी उत्पादों पर बाँटा जाएगा । फलस्वरूप मालसूची में किसी भी प्रकार की लागतें विचाराधीन नहीं की जाएँगी ।

full line forcing
पूर्ण-श्रृंखला आरोपण
बहुत-से विनिर्माता अपने विक्रेता व्यापारियों को विवश करते हैं कि वे उनके सभी उत्पादों का स्टाक कर उनके विक्रय का उत्तरदायित्व स्वीकार करें, भले ही ये सबी उत्पाद द्रुत विक्रेय न हों । ऐसा प्रायः कम चलने वाले और अप्रचलित उत्पादों के स्टाक को निकालने के लिए किया जाता हैं । लोकनीति की दृष्टि से इन क्रियाओं को अवांछनीय समझा जाता है क्योंकि ये मुक्त व्यापार का निरोध करती हैं । भारतीय एकाधिकार तथा अवरोधक व्यापारिक व्यवहार अधिनियम के अधीन इसे अवरोधक व्यापारिक व्यवहार घोषित किया गया है ।

functional layout
कार्यात्मक अभिन्यास
ऐसे अभिन्यास में उन मशीनों और उपस्करों को एक साथ रखा जाता है जो एक ही प्रकार का कार्य संपादित करते हैं । जैसे कारखाने की सारी लेथ मशीनें एक स्थान पर, इसकी सारी मिलिंग मशीनें एक दूसरे स्थान पर, उसकी निरीक्षण क्रियाएँ एक तीसरे स्थान पर तथा उसकी संयोजन लाइन एक अन्य स्थान पर अधिष्ठापित कर दी जाएँ । विनिर्माण में प्रयोग होने वाले निर्मित पदार्थ एक संक्रिया से दूसरी संक्रिया की ओर उपयुक्त खेपों में आगे बढ़ाए जाते हैं और प्रत्येक कार्यस्थल पर उनकी अस्थायी भंडारण की व्यवस्था होती है ताकि संबंधित मशीनों में लगे हुए माल की निकासी होती रहे तथा प्रतीक्षारत माल अपनी बारी आने तक रखा रहे । संक्रिया अभिन्यास अथवा कार्यात्मक अभिन्यास एक सविराम उत्पादन व्यवस्था का स्वरूप भी होता है ।

fundamentalist
मूलतत्ववादी
शेयर मूल्यों और उनकी भावी क़ीमतों के बारे में पूर्वानुमान करने वालों का एक संप्रदाय । इनकी मान्यता है कि शेयर मूल्यों में परिवर्तन कुछ आधारभूत घटकों जैसे कंपनी की अर्जन शक्ति, उसकी लाभांश घोषण शक्ति, विकास दर, इत्यादि के द्वारा होता है ।

funds flow analysis
निधि-प्रवाह विश्लेषण
किसी अवधि के दौरान विभिन्न व्यावसायिक व्यवहारों के फलस्वरूप होने वाले द्रव्य के आवागमन को प्रदर्शित करने की एक लेखा-प्रणाली । यह प्रतिष्ठान की कार्यशील पूंजी में हुए निवल परिवर्तनों को दर्शाता है ।

futures contract
वायदा संविदा
प्रतिभूतियों या जिसों के ऐसे सौदे जिनके अंतर्गत एक निश्चित भावी तिथि पर खरीदने या बेचने का वायदा किया जाता है ।


logo