logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Management Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

fiduciary
न्यासीय
कोई व्यक्ति अथवा संस्था जिसका न्यास के साथ संबंध है अथवा जिसके पास विशिष्ट तथा क़ानूनी रूप से न्यासी होने का अधिकार है । यह न्यासी किसी संपत्ति अथवा संस्था का निष्पादक या प्रशासक भी हो सकता है और बैंकर, वकील या कंपनी रोकड़िया जैसी स्थिति वाला भी हो सकता हैं ।

finance company
वित्त कंपनी
बैंक को छोड़कर वह संस्था जो वित्त बाज़ार में व्यक्तियों और व्यावसायिक संगठनों के साथ लेन-देन करती है ।

financial accounting
वित्तीय लेखाकरण
लेखा शास्र की वह शाखा जिसका संबंध व्यवसाय के वित्तीय पक्ष अर्थात् उसके आय, व्यय, परिसंपत्ति तथा देयताओं से संबंधित मामलों से होता हैं ।

financial controls
वित्तीय नियंत्रण
प्रबंध-वर्ग द्वारा उद्यम पर नियंत्रण रखने की प्रक्रिया के वित्तीय अवयव, जैसे बजट, वित्तीय विश्लेषण, संतुलन स्तर विश्लेषण, आदि ।

financial forecasting
वित्तीय पूर्वानुमान
भविष्य की आय और लागतों का प्रक्षेपण ।

financial leverage
वित्तीय उत्तोलन
वित्तीय साधनों में ऋण के समावेश अथवा उसकी मात्रा की वृद्धि से शुद्ध आय तथा प्रति शेयर आय पर पड़ने वाले प्रभाव का मापन वित्तीय उत्तोलन की अवधारणा के द्वारा किया जाता है। क्योंकि ऋण की लागत अन्य वित्तीय साधनों से कम होती है, इसलिए पूंजी संरचना में इसकी उपस्थिति एक उत्तोलक का कार्य करती है जिसके फलस्वरूप प्रति शेयर आय बढ़ जाती हैं।

financial management
वित्तीय प्रबंध
प्रबंध विज्ञान का वह कार्यात्मक क्षेत्र जिसके अधीन निवेश, वित्तीयन कार्यशील पूंजी व्यवस्था, आय निर्धारण, विलय और उपक्रम विक्रय जैसी वित्तीय समस्याओं के निर्णय लिए जाते हैं ।

financial planning
वित्तीय आयोजन
इसके अंतर्गत किसी व्यवसाय की अल्प और दीर्घकालीन योजनाओं और कार्यक्रमों की रचना एवं उनकी पूरा करने के लिए अपेक्षित धन राशि की व्यवस्था तथा उसका इष्टतम उपयोग और किए गए व्यय से प्राप्त परिणामों के मूल्यांकन को सम्मिलित किया जाता है ।

financial position
वित्तीय स्थिति
किसी कंपनी की परिसंपत्तियों और देनदारियों को एक साथ रखकर दर्शाने वाला विवरण जैसे तुलनपत्र ।

financial ratios
वित्तीय अनुपात
किसी प्रतिष्ठान की आर्थिक सामर्थ्य या दुर्बलता को प्रदर्शित करने वाले वे अनुपात जिनकी गणना तुलन-पत्र और आय-विवरणों के मदों के आधार पर की जाती हैं ।


logo