logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Management Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

management development
प्रबंध विकास
मध्य और उच्च-स्तरीय कार्यकारियों को और आगे अनुभव और प्रशिक्षण प्रदान करना जिससे उनकी नेतृत्व संबंधी दक्षताओं के स्तर का उन्नयन हो ।

management information system (MIS)
प्रबंध सूचना प्रणाली (एमoआईoएसo)
वे पद्धतियाँ जिनके माध्यम से किसी व्यवसाय के संपूर्ण या प्रमुख कार्य अथवा संक्रियाओं की स्थिति के बारे में सूचना एकत्रित की जाती है और संक्षेप में प्रबंध के समक्ष प्रस्तुत की जाती है जिससे बेहतर निर्णय लेने में सुविधा होती हैं ।

management science
प्रबंध विज्ञान
प्रबंधकीय समस्याओं और व्यवहारों के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली पात्रात्मक तकनीकों का विज्ञान ।

managerial grid
प्रबंधकीय ग्रिड
ब्लेक और मोटन द्वारा नेतृत्व शैलिओं की प्रभाविता के विश्लेषण के लिए विकसित एक तकनीक जिसके अनुसार नेतृत्व प्रदान करने वालों का वर्गीकरण एक ग्रिड के रूप में किया जाता है जिसके दो आयाम हैं -- व्यक्तियों के प्रति दृष्टिकोण और उत्पादन के प्रति दृष्टिकोण ।

managerial revolution
प्रबंधकीय क्रांति
जेम्स वर्नहम की धारणा जिसके अनुसार भविष्य में पूंजीवादी समाज का स्थान प्रबंधकीय समाज ले लेगा ।

Manpower planning
जनशक्ति योजना
कालांतर में उद्यम की जनशक्ति आवश्यकताओं की पूर्ति करने, संप्रति जनशक्ति का इष्टतम उपयोग करने, उसको उचित प्रशिक्षण देने, नए लोगों को उसमें शामिल करने और काँट-छाँट करने की योजना तैयार करना ।

M.A.P.I. capital returns formula
एमoएoपीoआईo पूंजी प्रतिफल सूत्र
मशीनरी और एलाइड प्राडक्ट्स इन्स्टीट्यूट (एमoएoपीoआईo) का सूत्र जो नवीन मशीनरियों में निवेश के परिणामस्वरूप प्राप्त होने वाले प्रतिफल को प्रक्षेपित करता है । इस सूत्र में निवेश द्वारा प्रत्याशित लाभों जैसे उत्पादन वृद्धि या नक़द बचत को निवेश के शतमक प्रतिफल के रूप में व्यक्त किया जाता हैं ।

Marginal costing
सीमांत लागत-निर्धारण
यह वह विधि है जिसमें केवल परिवर्तनीय लागत को उत्पादन-लागत के रूप में समझा जाता है और स्थायी लागत को सीमांत अंशदान द्वारा अवशोषित होने के लिए छोड़ दिया जाता है ।

Marginal cost pricing
सीमांत लागत क़ीमत निर्धारण
क़ीमत निर्धारण की वह विधि जिसके अंतर्गत कुल लागतों में केवल उत्पाद के कारण हुई अतिरिक्त लागतों को ही सम्मिलित किया जाता है । अतिरिक्त लागत के प्रमुख घटक सामान्यतः कच्चा माल और श्रम होते है और इनमें स्थिर लागतें सम्मिलित नहीं की जातीं । इसका प्रभाव यह होता है कि किसी उत्पाद विशेष पर होने वाले प्रत्यक्ष व्यय ही उसके मूल्य में सम्मिलित किए जाते हैं ताकि गिरते हुए बाज़ार में किसी प्रतिष्ठान के गिरते हुए बाज़ार-अंश की दशा में बिक्री को प्रोत्साहित किया जा सके । यही मूल्य नीति उस समय भी अपनाई जाती है जब फर्मे नए और अपरिचित उत्पाद बाज़ार में लाती हैं। इसको प्रत्येक्ष लागत क़ीमत निर्धारण के नाम से भी पुकारा जाता हैं ।

Marine insurance
समुद्री बीमा
बीमा का एक स्वरूप जो जलयान, नौभार या यात्रियों को गहरे समुद्र से ले जाने के दौरान किसी क्षति की संक्षावना के प्रति सुरक्षा प्रदान करता है । सामान्यतया समुद्र की जिन जोखिमों का बीमा करवाया जाता है वे तूफान, टक्कर, आग और कप्तान या कर्मीदल के कार्यों से उत्पन्न हानि के रूप में जानी जाती हैं ।


logo