logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Management Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Minimax
मिनिमेक्स
निर्णयन की वह कसौटी जो किसी परियोजना की पूर्वानुमानित हानि पर आधारित होती है । इसके तहत निर्धारित निकष के अनुसार अधिकतम पूर्वानुमानित हानि को न्यूनतम करने का प्रयास किया जाता है । इसकी गणना एक मेट्रिक्स के द्वारा की जाती हैं ।

Minimum subscription
न्यूनतम अभिदान
एक सार्वजनिक अंशपूंजी वाली कंपनी के विवरण पत्र में वर्णित वह न्यूनतम राशि जो उसे व्यापार प्रारंभ करने के पूर्व जनता को शेयर बेच कर उगाहनी अनिवार्य होती हैं । कंपनी अधिनियम की इस आवश्यकता को संतुष्ट न कर पाने की दशा में कंपनी के लिए यह अनिवार्य होता है कि वह आवेदन कर्ताओं को आवेदन राशि ब्याज सहित वापस कर दे ।

M I S
एमoआईoएसo
देo management information system.

Modvat (=modified value added tax)
मोडवैट (संशोधित अतिरिक्त मूल्य कर)
कर क़ानूनों के अंतर्गत आगत और निर्गत दोनों पर ही उत्पाद-कर की व्यवस्थाएँ हुआ करती हैं । अतिरिक्त मूल्य की गणना में ऐसी अवस्थाएँ दोहरी गणना की जोखिम पैदा कर देती हैं । इनका निराकरण करने के लिए अतिरिक्त मूल्य कर प्रणाली में संशोधन किए जाते हैं ताकि उत्पादन शुल्क एक ही बिंदु पर लगे अर्थात् यदि उत्पाद कर अन्तिम निर्मित माल पर लगाया जा रहा है तो उसके विनिर्माण में प्रयुक्त माल पर लगे उत्पाद शुल्क की छूट दे दी जाती है । इसे संशोधित अतिरिक्त मूल्य कर के नाम (मोडवैट) से जाना जाता हैं ।

Money market
द्रव्य बाज़ार
किसी भी देश की वित्त व्यवस्था का वह तंत्र जिसमें एक वर्ष से कम अवधि के ऋणों, प्रतिभूतियों और परक्राम्य पत्रों का लेन-देन होता हैं ।

Motivational research
अभिप्रेरणात्मक अनुसंधान
एक ऐसी तकनीक जिसके द्वारा व्यवहार आवश्यकताओं, भावनाओं और इच्छाओं का उपभोक्ता कार्यकलापों से सहसंबंध स्थापित किया जाता हैं ।

Motivator hygiene theory (=two factor theory)
अभिप्रेरण अनुरक्षण सिद्धांत (=द्विकारक सिद्धांत)
फ्रेड्रिक हर्जबर्ग द्वारा प्रतिपादित अभिप्रेरण का वह सिद्धांत जिसके अनुसार यह माना जाता है कि कार्य से संबंधित दशाएँ दो प्रकार की होती हैं :- (अ) वे दशाएं जिनकी अनुपस्थिति से कार्मिकों को असंतोष होता है परन्तु जिनके विद्यमान होने से कोई प्रोत्साहन नहीं होता । जैसे वेतन व कार्य सुरक्षा। इन दशाओं को अनुरक्षक दशाएँ कहते हैं । (आ) वे दशाएँ जिनके होने से कार्मिकों को विशेष संतोष होता है तथा अधिक प्रोत्साहन भी मिलता है परन्तु जिनके न होने से उत्साह पर विशेष प्रभाव नहीं पड़ता है । यथा प्रोन्नति तथा सम्मान की दशाओं को अभिप्रेरक कहा गया है ।

Multinational company
बहुराष्ट्रीय कंपनी
एक ऐसी कंपनी कार्यकलाप एवं व्यापारिक व्यवहार दो या दो से अधिक राष्ट्रों में फैले हों । एक बहुराष्ट्रीय कंपनी की अनेक भौगोलिक इकाइयाँ हो सकती हैं जिनका निर्माण सहायक कंपनियों, प्रशाखाओं अथवा संयुक्त कंपनियों के रूप में किया जाता है । विशाल आकार की इस कंपनी व्यवस्था को पराराष्ट्रीय कंपनी की संज्ञा भी दी जाती है । इसकी विशेषता यह होती है कि समस्त प्रमुख कंपनी-नीतियों को एक ही केंद्रीय प्रमुख कार्यालय से निर्देशित किया जाता है ।

Multivariate analysis
बहुचर विश्लेषण
वह प्रणाली जो अनेक चरों की अन्तःक्रिया का प्रभाव दिखाने या पहचानने के लिए प्रयुक्त की जाती हैं ।

Murphy's law
मर्फी सिद्धांत
आम बोलचाल की भाषा में वह उक्ति कि यदि कोई चीज गलत हो सकती है, तो वह गलत होगी, मर्फी का नियम कहलाती हैं । इस नियम के व्यापार प्रबंध के क्षेत्र में अनेक प्रयोग देखे जाते हैं, उनमें से एक यह है कि यदि किसी एक संयंत्र को गलत तरीके से जोड़ा जा सकता है या उसको मरम्मत की जा सकती है तो ऐसा कभी भी कोई व्यक्ति और कहीं भी अवश्य कर बैठेगा। इसलिए यह बहुत आवश्यक है कि संयंत्र त्रुटि विहीन हो।


logo