logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pramanik Vrihad Bundeli Shabd Kosh : Gaadi Ke Vibhinn Bhagon Ke Naam

ढलाकना
बैल या सांड का गुस्से में आवाज करना।

ढाँच
मौरे पर रकबा हुआ गाड़ का ऊपर पूरा हिस्सा।

ढूंढा
बैल जिसके सींग टूटा हो।

ढुलनिया
बैल के गले का गहना जो ढोल के आकार का पीतल का बना होता है और जिसमें घुंघरू लगे रहते हैं।

ढोकर
गाड़ी के ढांच में सबसे आगे लगी हुई वह मोटी चन्द्राकार लकड़ी जिसके बीच में तीन छेद होते हैं और जिनमें होकर धुरे पड़े रहते हैं।

तरकुली
पहिये का मौरे चकुलिया के डंड में डालकर लकड़ी की एक गोल मोटी चकती डालते हैं उसके बाद चकील लाते हैं, इस चकती को तरकुली और कहीं कहीं चकुलिया कहते हैं।

तोबड़ा
गाड़ीवान के बैठने की जगह के नीचे फड़ में लटकी हुई मामूली सामान रखने की थैली।

तोबरा
गाड़ीवान के बैठने के स्थान के नीचे बांधकर लटकाई गई थैली जो मामूली सामान रखने के काम आती है।

दांड़ा
बूढ़ा बैल जिससे कोई काम न लिया जा सके।

दो दंत
दो दांत बाला बैल।


logo