logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pramanik Vrihad Bundeli Shabd Kosh : Gaadi Ke Vibhinn Bhagon Ke Naam

मुकुट
वह बैल जिसका एक सींग खड़ा और एक नीचे को लटका हुआ हो देखने में एक सींग का प्रतीत हो।

मुखरा, मुखैरा
मक्खियों से रक्षा के लिये बैल के मुँह पर डालने की जाली या चमड़े के तस्मों की झालर।

मुसीका
बैल के मुँह पर बांधने की जाली जो खलिहान आदि पर काम करते समय बाँधी जाती है ताकि बैल अनाज में मुँह न डाले। बुन्देलखण्ड के बाहर इसे मुचका मुकवा या मुहेरा भी कहते हैं।

तूसैरया
वह बैल जिसकी पूंछ के बाल बीच में सफेद और सिरे पर काले हों।

मुहली
कम अवस्था का बैल जिसकी नाक न छिदी हो, अल्हड़।

मुहाले
जुंआरी के सिरों पर लगे हुये लोहे के बंध।

मुहावरा
नाथ डालना।

मुहेरा
बैल के मुँह का साज जिसमें मुखेरा।

मुहेली
जुएं के भीतर की ओर लगे हुये आंकड़े या हुक जिसमें बैल के गले के जोत के सिरे बाँध दिये जाते हैं।

मेड़या
वह बैल जिसके सींग मेठे से सींगो की तरह मुड़े हुये हों।


logo