logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Pramanik Vrihad Bundeli Shabd Kosh : Gaadi Ke Vibhinn Bhagon Ke Naam

बंडा
पूँछ कटा या पूँछ टूटा हुआ।

बघिया
वह बैल जो गाय के काम का ना रखा गया हो, अर्थात् जिसके अंडकोष निकाल लिये गये हो या मसलकर बेकार कर दिये गये हों।

बछड़ा
बैल का नई उम्र का बच्चा। जो काम में लगाया गया हो।

बधियाना
बैल के अंडकोष निकाल देना।

बरद
बरघा (सं. वलीवर्द) बैल।

बरदाना
गाय को गर्भित करने के लिये बैल से मिलाना।

बलद
बद का दूसरा उच्चारण।

बहली
दो पहिये की हलकी बैलगाड़ी जो केवल सवारी के काम आती है।

बहेड़ी
कलोर दो दाँत का बछड़ा।

बांगर
पटनौर के ऊपर दोनों ओर लगी हुई दो लंबी लकड़ियाँ जो घुरों को मजबूत बनाने के लिये लगायी जाती हैं।


logo