logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Treason
राजद्रोह, देशद्रोह नागरिकों के वे कृत्य जो राज्य के प्रति उनकी निष्ठा के प्रतिकूल हों।

Treasury benches
मंत्रिमंच ब्रिटेन के हाउस ऑफ कामन्स तथा राष्ट्रमंडल के अन्य राज्यों के विधान मंडलों के निम्न सदनों में अध्यक्ष के दाईं ओर की आगे की कुर्सियाँ जिनपर मंत्रिमंडल के सदस्य तथा सरकार के अन्य सदस्य अपना स्थान ग्रहण करते हैं।

Treaty instrument
संधि लेख दो या अधिक राज्यों के मध्य किसी पारस्परिक समझौते से संबंधित उनके अधिकारों तथा कर्तव्यों का वर्णन करने वाला विधिक प्रलेख अथवा प्रपत्र जिस पर संबंधित राज्यों के प्राधिकृत प्रतिनिधि अपने-अपने हस्ताक्षर करते हैं। इस प्रकार के प्रलेख अथवा प्रपत्र की संबद्ध राज्यों द्वारा संपुष्टि करना आवश्यक है।

Treaty of alliance
संश्रय-संधि दो या अधिक राज्यों के मध्य किसी विषय को लेकर, विशेषकर सुरक्षा के प्रश्न को लेकर आपसी सहयोग व सहायता के लिए गठबंधन और तत्संबंधी समझौता जो संबंधित राज्य के लिए वैधिक रूप से बाध्यकारी माना जाता है।

Treaty of arbitration
विवाचन-संधि दो या अधिक राज्यों के बीच ऐसी संधि जिसमें यह प्रावधान होता है कि संबद्ध राज्यों में भविष्य में होने वाले पारस्परिक विवाद निर्णय के लिए किसी पंच को सौंपे जाएँगे। सन् 1794 में इंगलैंड तथा संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा संपादित एक विवाचन-संधि के अनुसार उनके अऩेक पारस्परिक विवाद विवाचन द्वारा तय होते रहे। विवाचन-संधि में विवाचन के मूल सिद्धांतों और इसकी प्रक्रिया का विस्तृत विवरण होता है। सामान्य रूप से विवाचन संधियों में अंतर्राष्ट्रीय विधि के मूल सिद्धांतों का समावेश किया जाता है। विवाचन-संधि के अंतर्गत संबद्ध राज्यों को विवाचकों का निर्णय अनिवार्य रूप से स्वीकार करना पड़ता है।

Treaty of extradition
प्रत्यर्पण-संधि दो या अधिक राज्यों के बीच ऐसी संधि जो यह अनुबद्ध करती है कि यदि कोई अपराधी अपने राज्य की क्षेत्रीय सीमाओं में अपराध करने के पश्चात् किसी दूसरे राज्य (जिसने प्रत्यर्पण - संधि पर हस्ताक्षर किए हों) की क्षेत्रीय सीमाओं में शरण लेता है तो वह अन्य राज्य उस अपराधी को न्यायिक कार्रवाई के लिए उसके (अपराधी के) अपने राज्य को सौंप देगा। चूंकि ऐसी कोई अंतर्राष्ट्रीय विधि नहीं है जिसके अंतर्गत कोई राज्य अपराधियों को उनके राज्यों को सुपुर्द करने के लिए बाध्य हो, इसलिए राज्यों ने अनेक द्विपक्षीय प्रत्यर्पण-संधियों पर हस्ताक्षर किए हैं। इन संधियों में एक सामान्य व्यवस्था यह की जाती है कि राजनीतिक अपराधों के अतिरिक्त सभी संगीन अपराधों के विषय में अपराधियों को उनके राज्य के अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा।

Treaty of friendship
मैत्री-संधि दो या अधिक राज्यों में पारस्परिक मेल-जोल एवं सौहार्द उत्पन्न करने वाला अथवा उनकी वृद्धि करने वाला समझौता या संधि। इसका एक आवश्यक प्रावधान यह होता है कि संबंधित राज्य अपने आपसी विवादों का समाधान शांतिमय उपायों से ही करेंगे।

Treaty of peace
शांति-संधि दो या अधिक राज्यों में (जो पारस्परिक युद्धों एवं संघर्षों में रत रहे हैं) युद्ध तथा पारस्परिक शत्रुता को समाप्त कर उनमें शांति की स्थिति उत्पन्न करनेवाली संधि या समझौता। प्रायः युद्ध की समाप्ति शांति-संधि द्वारा ही होती है, परन्तु कभी-कभी सैनिक संक्रियाएँ समाप्त हो जाने पर भी शांति-संधि के संपादन में वर्षों लग जाते हैं।

Tribunal
अधिकरण, न्यायाधिकरण व्यापक अर्थ में, किसी भी न्यायालय को न्यायाधिकरण कहा जा सकता है परंतु व्यवहार में, न्यायाधिकरण उन न्यायिक निकायों अथवा आयोगों को कहते हैं जो विभिन्न क़ानूनों के अंतर्गत गठित किए जाते हैं और संबंधित क़ानूनों के अंतर्गत उत्पन्न होने वाले मामलों का निर्णय करते हैं। इन्हें प्रशासकीय अधिकरण कहा जाता है और इनके कार्यों को प्रशासकीय न्याय। पंचनिर्णय करने वाले आयोग अथवा निकाय को भी प्रायः यही नाम दिया जाता है।

Truce
त्रिपक्षीय समझौता 1. तीन पक्षों अथवा तीन राज्यों में हुआ समझौता। 2. श्रमिक वर्ग, प्रबंधक वर्ग तथा सरकार के मध्य किए गए समझौते जिनका उद्देश्य औद्योगिक शांति बनाए रखना होता है।


logo