logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Power politics ( = macht politik)
सत्ता की राजनीति, सत्तार्थ नीति, शक्ति-राजनीति विश्व के सशक्त राष्ट्रों या किसी राज्य विशेष के सत्तारूढ़ दल द्वारा अपना प्रभुत्व बनाए रखने अथवा शासन की बागडोर संभाले रखने के लिए अपनाए गए उचितानुचित तरीके एवं युक्तियाँ।

Preferential vote
अधिमानी मत प्रभावी अल्पसंख्यक वर्गों को शासन में प्रतिनिधित्व देने के लिए निर्वाचन की एक पद्धति। मतदान में अपना मत व्यक्त करने के लिए मतदाता को बहुल मत अधिकार प्राप्त होता है और वह अपनी वरीयता का संकेत करते हुए उतने मत दे सकता है जितने उम्मीदवार निर्वाचन में भाग ले रहे हैं। जो उम्मीदवार निर्धारित कोटे के बराबर प्रथम वरीयता के मत प्राप्त कर लेता है, वह निर्वाचित घोषित कर दिया जाता है। प्रथम वरीयता के मत निर्धारित कोटे से कम रहने पर दूसरी वरीयता के मतों की गणना की जाती है और इस प्रकार, यह क्रम तब तक चलता रहता है जब तक कि कोई उम्मीदवार निर्धारित कोटे के बराबर मत प्राप्त नहीं कर लेता।

Presidential government
अध्यक्षात्मक सरकार वह शासन पद्धति जो शक्ति -पृथक्करण के सिद्धांत पर आधारित होती है अर्थात् जिसमें कार्यपालिका के सदस्य न तो विधान मंडल से लिए जाते हैं, न वे विधान मंडल के प्रति उत्तरदायी होते हैं और न ही उनके प्रति विधान मंडल का विश्वास न रहने पर उन्हें पदत्याग करना होता है। वास्तव में कार्यपालिका का कार्यकाल निश्चित अवधि के लिए होता है और कार्यपालिका का अध्यक्ष प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जनता द्वारा निर्वाचित किया जाता है। प्रायः वह अपने मंत्रिमंडल का निर्माण करने में भी स्वतंत्र होता है। संयुक्त राज्य अमेरिका इसका विशुद्ध उदाहरण है।

Primary
प्राथमिकी, प्राइमरी संयुक्त राज्य अमेरिका में, किसी पद विशेषकर राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार का नामांकन करने के लिए निर्वाचन क्षेत्र विशेष के किसी राजनीतिक दल के मतदाताओं की बैठक या सम्मेलन।

Primus interpares
समकक्षों में प्रथम यह वाक्य संसदीय शासन व्यवस्था में प्रधान मंत्री की स्थिति को व्यक्त करने के लिए प्रयुक्त किया गया था। इस व्यवस्था में मंत्रिमंडल देश की वास्तविक कार्यकारिणी परिषद् होती है जिसका मुखिया प्रधान मंत्री होता है। मंत्रिमंडल का निर्माण और अन्त वस्तुतः प्रधान मंत्री ही करता है। अतः प्रधान मंत्री सहित सब मंत्री समान होते हुए भी, प्रधान मंत्री की स्थिति विशेष होती है। इस विशेष स्थिति को दर्शाने के लिए ब्रिटेन में `समकक्षों में प्रथम` वाक्य का प्रयोग किया गया था। वैसे व्यवहार में स्थिति बदल गई है और प्रधान मंत्री का पद अब वस्तुतः सर्वोच्च हो गया है।

Prisoners of war
युद्धबंदी युद्ध में एक युद्धकारी द्वारा दूसरे युद्धकारी की सेना के बंदी बनाए गए अधिकारी अथवा सैनिक। इनके प्रति 1949 के चतुर्थ जेनेवा कन्वेन्शन के अनुसार व्यवहार किया जाना चाहिए।

Private international law ( = conflict of laws)
वैयक्तिक अंतर्राष्ट्रीय क़ानून, किसी राज्य में उत्पन्न ऐसे विवाद जिनका संबंध राज्यों से न होकर व्यक्तियों से हो और विवाद से संबंधित इन व्यक्तियों के राष्ट्रीय या राजनीतिक इकाइयों के क़ानूनों में भिन्नता पाई जाती हो। ऐसी स्थितियों में लागू होने वाले नियमों के समूह को `वैयक्तिक अंतर्राष्ट्रीय विधि` कहते हैं।

Private members' bills
वैयक्तिक विधेयक, गैर सरकारी विधेयक वह विधेयक जो मंत्रि परिषद् के सदस्यों को छोड़कर सदन के सत्तारूढ़ अथवा विरोधी पक्ष अथवा निर्दलीय, किसी भी सदस्य द्वारा प्रस्तावित किया जाता है। व र्तमान समय में कुछ ही गैर सरकारी विधेयक क़ानून बनने में सफल हो पाते हैं। भारतीय संसद में ऐसे विधेयक शुक्रवार को ही प्रस्तुत किए जा सकते हैं और नियम यह है कि एक पखवाड़े में एक शुक्रवार को गैर सरकारी प्रस्तावों तथा दूसरे शुक्रवार को गैर सरकारी विधेयकों पर विचार किया जाता है।

Privilege motion
विशेषाधिकार प्रस्ताव सदन अथवा उसके किसी सदस्य के विशेषाधिकारों के हनन अथवा उसकी मानहानि का प्रश्न उठाए जाने के लिए सदन में प्रस्तुत किया गया प्रस्ताव।

Privileges committee
विशेषाधिकार समिति संसद अथवा विधान सभाओं की समितियों में से एक समिति जिसका गठन स्पीकर द्वारा किया जाता है। इसका मुख्य कार्य सदन अथवा उसके किसी सदस्य के विशेषाधिकारों का किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा हनन किए जाने पर उसकी जाँच करना होता है और इसके प्रतिवेदन के आधार पर सदन आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्णय लेता है।


logo