logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Polling booth ( = polling station)
मतदान केंद्र चुनाव में मतदाताओं द्वारा मतदान करने के लिए बना स्थान। साधारणतः एक मतदान केंद्र में 900 से 1200 तक मतदाताओं के लिए व्यवस्था की जाती है।

Polling officer
मतदान अधिकारी किसी क्षेत्र विशेष में हो रहे निर्वाचन से संबंधित किसी मतदान केंद्र की देखरेख के लिए नियुक्त किया गया अधिकारी। यह अधिकारी संबंधित मतदान केंद्र पर डाले गए मत-पत्रों की सुरक्षा, उनकी गोपनीयता तथा केवल सही व्यक्तियों द्वारा मतदान किए जाने के लिए उत्तरदायी होता है। मत पेटिकाओं को मतगणना के लिए सरकार की सुरक्षित अभिरक्षा में पहुँचाना भी इसी अधिकारी का दायित्व होता है।

Polyarchy
बहुतंत्र अनेक हित-समूहों के प्रतिनिधियों से गठित सरकार जिसका उद्देश्य शासन-संचालन में समाज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी लेना होता है।

Popular democracy
जनवादी लोकतंत्र वह शासन व्यवस्था जिसमें राज्य की सर्वोच्च शक्ति व्यक्ति विशेष या कुछ व्यक्तियों में निहित न होकर संपूर्ण समाज में निहित हो। जनवादी लोकतंत्र में जनसंख्या का एक बड़ा भाग शासन में हाथ बंटाता है। यहाँ शासन सत्ता किसी वर्ग विशेष के हाथ में नहीं होती। यह राजनीतिक समानता के सिद्धांत पर आधारित होता है। इसका संचालन बहुमत पर आधारित होता है। इसमें जाति, वर्ग, लिंग अथवा गरीबी और अमीरी के आधार पर नागरिकों में कोई भेद नहीं किया जाता। वास्तव में लोकतंत्र जनवादी ही होता है।

Popular government
लोकप्रिय सरकार, जनप्रिय सरकार वह सरकार जो राज्य के शासन को जनता की इच्छानुसार संचालित करती है। लोकतंत्रात्मक राज्यों में ही इस प्रकार की सरकारों का गठन संभव होता है क्योंकि वे जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों से निर्मित होती है और इस व्यवस्था में राज्य की सर्वोच्च शक्ति जनता में ही निहित रहती है।

Popular movement
जन आंदोलन कोई ऐसा आंदोलन जिसे अधिकांश जनता का समर्थन प्राप्त हो या जिस में जनता बहुत बड़ी संख्या में सक्रिय रूप से भाग ले रही हो-उदाहरणार्थ, गांधीजी द्वारा प्रवर्तित `भारत छोड़ो आंदोलन`। एशिया तथा अफ़्रीका के उपनिवेशों में स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलनों का बहुधा यही स्वरूप था।

Popular sovereignty
लोक-प्रभुता राज्य की सर्वोच्च शक्ति जो मूल रूप से जनता में निहित है और जिसका प्रयोग, जनता अपने निर्वाचित प्रतिनिधियों के माध्यम से शासन-संचालन में करती है। इस अवधारणा का दार्शनिक आधार रूसों के महान ग्रंथ `सोशियल कान्टेक्ट` में पाया जाता है। इसको साकार बनाने के लिए रूसो ने `सामान्य इच्छा सिद्धांत` का प्रतिपादन किया था।

Portfolio
विभाग, संविभाग संसदीय शासन-प्रणाली में मंत्रिमंडल के सदस्यों को दिए जानेवाले विभाग जिनसे उनके कार्य-क्षेत्र का निर्देशन होता है।

Postulate
अभिगृहित, अभ्युपगम कोई ऐसी प्रस्थापना जिसे सुनिश्चित तथा स्वतः सिद्ध मान लिया गया हो और जिसे आधार मानकर किसी विषय विशेष के सिद्धांतों को प्रतिपादित किया जाए। पुरसिद्ध विचारक हॉब्स की यह प्रस्थापना थी कि व्यक्ति स्वभावतः कुटिल, स्वार्थी एवं झगड़ालू होता है। अतः उसे नियंत्रित करने के जिए राज्य के पास असीम सत्ता होनी चाहिए।

Potentate
सत्तारूढ़, शक्तिशाली यथार्थ में संपूर्ण सत्ताधारी राज्याध्यक्ष या शासक।


logo