logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Activist
सक्रियतावादी किसी वर्ग, व्यवसाय या संगठन में वह व्यक्ति या व्यक्ति-समूह जो अपेक्षाकृत अधिक सक्रिय और जागरूक हो और जो उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए कार्यक्रमों की उद्धोषणा मात्र से संतुष्ट न होकर उसके कार्यान्वयन के लिए आवश्यक तात्कालिक कार्रवाई करने के लिए तत्पर हो।

Act of aggression
आक्रामक कार्य किसी राज्य द्वारा किसी दूसरे राज्य के विरुद्ध किया गया सशस्त्र सैनिक बल प्रयोग जिससे उसकी प्रादेशिक अखंडता या राजनीतिक स्वतंत्रता एवं संप्रभुता का हनन हो। वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय विधि के अनुसार इस प्रकार का आक्रमण अवैध माना जाता है।

Act of belligerancy
युद्धात्मक कार्य किसी राज्य द्वारा दूसरे राज्य के विरुद्ध सशस्त्र सैनिक बलप्रयोग जिससे युद्धावस्था शूरू हो सकती है। कभी-कभी किसी देश में गृहयुद्ध की स्थिति में भी विद्रोह की कार्रवाइयों को युद्धात्मक कार्य के रूप में मान्यता दी जा सकती है।

Act of espionage
गुप्तचर कार्य किसी राज्य द्वारा किसी दूसरे राज्य के भेदों (मानचित्रों, प्रपत्रों, आँकड़ों योजनाओं आदि) को गुप्त रूप से विभिन्न वैध-अवैध युक्तियों द्वारा प्राप्त करने का कार्य।

Act of grace
अनुग्रह, शासनानुग्रह किसी विशिष्ट अवसर या परिस्थिति में राज्य द्वारा किया गया अनुकंपा का कार्य जैसे, अपराधियों को क्षमादान।

Act of hostility
शत्रुतापूर्ण कार्य किसी राज्य द्वारा किसी दूसरे राज्य के प्रति किया गया ऐसा आचरण जिसे राज्य अवैध या अनुचित और अपने लिए हानिकारक मानता हो और जिसे वह उस राज्य के विरूद्ध बल प्रयोग करने का पर्याप्त आधार मान सकता हो और जिसके फलस्वरूप दोनों के मध्य युद्ध की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

Act of State
राज्य-कृत्य एक राज्य के न्यायालय किसी दूसरे राज्य के सार्वजनिक कार्यों की वैधता की जाँच नहीं कर सकते क्योंकि प्रत्येक राज्य स्वतंत्र और संप्रभु हैं। विदेशी संपत्ति के राष्ट्रीयकरण से क्षतिग्रस्त नागरिकों द्वारा प्रायः इस प्रकार के वाद उठाए गए हैं परंतु न्यायालयों ने यह दृष्टिकोण अपनाया है कि वे किसी विदेशी सरकार द्वारा अपने प्रादेशिक क्षेत्राधिकार में किए गए कार्यों की वैधता की जाँच करने में सक्षम नहीं हैं।

Act of Stateact of unfriendliness
अमैत्रीपूर्ण कार्य दो पक्षों के मध्य एक पक्ष द्वारा दूसरे के विरुद्ध किया गया ऐसा कार्य जो अवैध न होते हुए भी दोनो के बीच सद्भाव, सहयोग या घनिष्ठता भंग करने वाला हो और जिसे दूसरा पक्ष शत्रुतापूर्ण कार्य मान सकता हो।

Act of war
युद्धात्मक कार्य, युद्धजनक कार्य कोई ऐसा कार्य जिसके फलस्वरूप अंतर्राष्ट्रीय युद्ध-अवस्था उत्पन्न हो सकती हो, जैसे युद्ध की पूर्व घोषणा करके या बिना इसके भी किसी देश द्वारा दूसंरे देश पर सशस्त्र आक्रमण।

Actural will
वास्तविक इच्छा इस अवधारणा का प्रयोग आदर्शवादी (प्रत्ययवादी) राजनीतिक विचारधारा में किया गया है। इसके अनुसार प्रत्येक मनुष्य में दो प्रवृत्तियाँ अथवा भावनाएँ विद्यमान रहती हैं। एक वह जो विवेकपूर्ण परमार्थिक एवं सार्वदेशीय होती है जिसे रूसों ने विशुद्ध इच्छा (रियल विल) कहा है। इसके विपरीत दूसरी स्वार्थी, वासनामयी एवं संकीर्ण प्रवृत्ति अथवा भावना जिसे उसकी `वास्तविक इच्छा` कहा गया है।


logo