logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Rajaneetivijnan Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Authoritarianism
सत्तावाद व्यक्ति-स्वातंत्रय के सिद्धांत के प्रतिकूल, व्यक्ति द्वारा राजनीतिक सत्ताधारी (शासक या राज्याधिकारी) की आज्ञा का निर्विरोध पालन। इस प्रकार सत्ताधारी के आदेशों के निर्विरोध पालन का पक्षपोषक सिद्धांत।

Authoritative interpretation
प्राधिकृत निर्वचन न्यायालय अथवा न्यायाधिकरण द्वारा किसी विधि अथवा संधि या समझौते या उसके विवादास्पद खंडों का प्रामाणिक अथवा निर्णायक अर्थ निश्चित करना या आधिकारिक व्याख्या करना।

Authority
1. प्राधिकार, 2. प्राधिकारी, 3. प्राधिकरण, 4. सत्ता 1. प्राधिकार : कोई काम करने-कराने के लिए आदेश देने की वैधिक क्षमता, वह अधिकार जो किसी पदाधिकारी को अपने पद के कारण प्राप्त हो। 2. प्राधिकारी : वह व्यक्ति जिसे प्राधिकार प्राप्त हो। 3. प्राधिकरण : स्वायत्त सार्वजनिक निगम अथवा निकाय। 4. सत्ता : राजनीतिक व्यवस्था में सत्ता से अभिप्राय है वैध शासन और उसका बाध्यकारी निर्णय लेने और लागू कर सकने का अधिकार। किसी राजनीतिक व्यवस्था में सत्ता का स्रोत परंपरा, विधि या राजनीतिक नेताओं का करिश्मा माना जाता है।

Autocracy
1. एकतंत्र, 2. स्वेच्छाचारी शासन 1. ऐसा शासन जिसमें एक व्यक्ति के हाथ में असीम शक्ति या सत्ता हो। 2. निरंकुश शासक।

Automatic control
स्वतः नियंत्रण किसी मुखय शासकीय विभाग या संगठन द्वारा अपने अधीनस्थ विभाग संगठन कार्यालय, निगम अथवा आयोग आदि पर स्थापित ऐसी नियंत्रण व्यवस्था जो व्यवहार में स्वतः यंत्रवत् कार्यशील होती है।

Automatic renewal
स्वतः नवीकरण किन्हीं दो अथवा अधिक राष्ट्रों द्वारा किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए किए गए समझौते या संधि में निर्धारित अवधि के पश्चात उसे स्वतः पूर्ववत् बनाए रखने के लिए दो प्रकार के उपाय किए जा सकते हैं : (1) संधि की अवधि समाप्त होने पर संबंद्ध राष्ट्रों के प्रतिनिधि औपचारिक रूप से इसका नवीकरण कर सकते हैं, या (2) संधि पर हस्ताक्षर करते समय ही संबंधित पक्षों द्वारा ऐसी धारा का समावेश कर दिया जाता है जिसके अंतर्गत निश्चित अवधि समाप्त होने पर उस संधि का नवीकरण स्वतः हो जाता है।

Autonomist
स्वायत्तवादी स्वायत्ता के सिद्धांत का प्रतिपादक पोषक या समर्थक।

Autonomous commune
स्वायत्त कम्यून 1. स्वायत्ता प्राप्त स्थानीय शासन की इकाइयाँ जैसे विभाग, मंडल, परगना, कम्यून अथवा ताल्लुका। 2. (क) सन् 1871 में फ्रांस की स्थानीय स्वायत्त-शासनवादी सरकार; (ख) फ्रांसीसी क्रांतिकाल की शासन संचालिका संस्था।

Autonomous republic
स्वायत्त गणतंत्र सोवियत संघीय व्यवस्था में चार प्रकार की इकाइयों में से एक; अन्य तीन हैं, संघीय गणराज्य, स्वायत्त क्षेत्र एवं राष्ट्रीय प्रदेश। इस समय स्वायत्त गणराज्यों की संख्या 1। है और इन्हें अपने संघीय गणराज्य के अंतर्गत अनेक राजनीतिक अधिकार प्राप्त हैं।

Autonomous state
स्वायत्त राज्य साम्राज्यवादी व्यवस्था अथवा संघात्मक व्यवस्था के अंतर्गत अधीनस्थ या उन संघांतरित राज्यों की स्थिति जो अपने आंतरिक मामलों में स्वाधीन हों, पर अनेक मामलों में साम्राज्य के शासन अथवा संधीय सरकार के अधीन हों।


logo