logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ecoclimate
पारिजलवायु किसी पर्यावास की वास्तविक जलवायु की स्थिति।

Ecocline
पारिस्थितिक प्रवणता किसी पर्वत के चारों ओर अथवा किसी ऊंचे कट के दोनों तरफ भिन्‍न - भिन्‍न लक्षणों वाली ढलानों के अनुरूप किसी पादप समुदाय की संरचना में अंतर का होना।

Eco - development
पारि - विकास किसी पारितंत्र के विकास की वह प्रक्रिया जो अंतत: स्थायी अवस्था को प्राप्‍त कर ले।

Ecofriendly substance
पारिअनुकूल पदार्थ ऐसे पदार्थ जो पर्यावरण पर किसी भी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव नहीं डालते।

Ecogenesis
पारिस्थितिक उत्पत्‍ति पर्यावरण के फलस्वरूप नए रूपों का बनना।

Ecological amplitude
पारिस्थितिक आयाम वे विभिन्‍न पर्यावरणीय दशाएं जिनमें कोई जीव रह सकता है।

Ecological balance
पारिस्थतिक संतुलन वह संतुलन जो जीवों तथा उनके वातावरण के पारस्परिक संबंधों से बना रहता है।

Ecological barrier
पारिस्थतिक अवरोध पहाड़, नदियां, समुद्र आदि जो जीवों के मुक्‍त आवागमन में अवरोध उत्पन्‍न करते हैं।

Ecological economics
पारिस्थितिक अर्थशास्‍त्र अध्ययन का वह क्षेत्र जिसमें आर्थिक पूंजी (मानव द्वारा उपलब्ध कराई गई वस्तुएं तथा सेवाएं अथवा मानव बल) के साथ प्राकृतिक पूंजी (प्रकृति द्‍वारा उपलब्ध कराई गई वस्तुएं तथा सेवाएं ) को एकीकृत किया जाता है।

Ecological efficiency
पारिस्थितिक कार्य क्षमता एक या अधिक जीवों या प्रक्रियाओं के लिए उपलब्ध ऊर्जा तथा उनके द्‍वारा वस्तुत: उपयुक्‍त ऊर्जा का अनुपात।


logo