logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Extinct species
विलुप्‍त प्रजाति जीवों की ऐसी जाति व प्रजाति जो लुप्‍त हो चुकी है।

Extrapolation
बहिर्वेशन स्थानिक नमूने के परिणामों को सर्वेक्षित क्षेत्र के बाहर अन्य स्थलों पर लागू करना।

Extreme climate
अतिविषम जलवायु वह जलवायु जिसमें सबसे गर्म और सबसे ठंडे महीनों के तापमानों में बहुत अधिक अंतर पाया जाता है।

Extrinsic factor
बाह्य कारक तापमान और वर्षा आदि कारक जो समूह की पारस्परिक क्रियाओं की परिधि से बाहर होते हैं।

Exudation
नि: स्रवण किसी कोशिका, अंग या जीव से किसी झिल्ली, कटाव, रंध्र या ग्रंथि के द्‍वारा पदार्थ का विसर्जन।

Evaporation
वाष्पन द्रव को वाष्प में बदलने की प्रक्रिया।

Evolution
विकास क्रमबद्‍ध परिवर्तनों द्‍वारा जीवों से नूतन - जीवों, जातियों, वर्गो आदि की उत्पत्‍ति का प्रक्रम।


logo