वाष्पन - वाष्पोत्सर्जन
मृदा - पृष्ठ से वाष्पन तथा पादपों द्वारा वाष्पोत्सर्जन के फलस्वरूप मृदा से जल की हानि।
Evenness index
समानता सूचकांक
जातियों के एक समूह के विभिन्न व्यष्टियों के वितरण की समानता को अभिव्यक्त करता है। यह किसी समुदाय में विभिन्न जातियों के एकसमान निरूपण का द्योतक है।
Evolutionary ecology
विकासात्मक पारिस्थितिकी
वह शाखा जो समयकाल में जनसंख्या के प्राकृतिक वरण एवं जीन प्रायिकताओं में परिवर्तन से संबंधित है।
Exodus
बहिर्गमन
विस्तृतरूप में किसी जनसमुदाय का एक स्थान से दूसरे स्थान को गमन।
Exotic
विदेशज
वह जीव जो किसी अन्य ऐसे क्षेत्र से लाया गया जहां वह प्राकृतिक तौर पर विकसित हो रहा था।
Experimental design
प्रयोगात्मक डिजाइन
किसी क्षेत्र प्रयोग की तर्कसंगत अभिकल्पना, जिससे पूर्णतया सही परिणाम प्राप्त करने में सहायता मिलती है।
Exploitation
दोहन
प्राकृतिक संसाधनों का सामान्य से अधिक उपभोग।
Exploration
अन्वेषण
किसी उद्देश्य को शोध द्वारा प्राप्त करने का प्रयास।
Exponential growth
चरघातांकी वृद्धि
जनसंख्या वृद्धि की वह दर जिसको समय की प्रति इकाई में होने वाली आनुपातिक वृद्धि से अभिव्यक्त किया जाए।
Exposure level
उद्भासन स्तर
किसी जीव की अवशोषण सतह पर रासायनिक पदार्थ की मात्रा की सांद्रता।