उन्मूलक
ऐसा रसायन जिसका प्रयोग पीड़क को किसी पादप या पर्यावरण स्थल से दूर करने में स्रोत पर ही किया जाता है।
Eradication
उन्मूलन
किसी क्षेत्र से कीटों, खरपतवारों, रोगाणुओं या अन्य पीड़कों का पूर्णतया विलोपन।
Erosion
अपरदन
मिट्टी के कणों का मृदा की सतह से प्राकृतिक कारकों जैसे वायु, जल, बर्फ, एवं भूस्ख्लन द्वारा परिवहन या अलग होना।
Estuary
ज्वारनदमुख, एस्चुएरी
1. भूभाग की वह निवेशिका ( ) जिसमें नदियां और समुद्री ज्वार दोनों ही प्रवेश करते हैं।
2. नदी का मुहाना जहां समुद्री ज्वार, नदी की धारा से मिलता है।
Ethanol
इथेनॉल
मक्का और अनाज से प्राप्त एक विकल्पी स्वचालित ईंधन जिसको सामान्यतया पेट्रोल के साथ मिलाकर गैसोहोल बनाते हैं।
Ethnobiology
नृजाति जैविकी
जीवविज्ञान की वह शाखा जिसमें सामान्यतया आदिकालीन मानव - समाजों और उनके अपने वातावरण में पाए जाने वाले पौधों और प्राणियों के उपयोग तथा उनके बीच संबंध का अध्ययन किया जाता है।
Ethnobotany
मानवजाति वनस्पतिविज्ञान
वह विज्ञान जिसमें समुदायों और पादप के बीच संबंधों का अध्ययन किया जाता है।
Ethology
स्वाभाविकी
प्राकृतिक स्थितियों में प्राणियों के नैसर्गिक या सहज व्यवहार का अध्ययन।
Etiolation
पांडुरता
पर्णहरित पौधों में लोहा, मैग्नीशियम आदि पोषक तत्वों के होते हुए भी प्रकाश की अनुपस्थिति के कारण पर्णहरित धारी अंगों में पर्णहरित के अभाव के कारण उत्पन्न पीलापन।
Eutrophic
सुपोषी
पानी में पादप पोषणों की भरमार होने की स्थिति। इन पोषणों में जैव तथा अजैव दोनों प्रकार के पदार्थ शामिल हैं।