logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Environmental patchiness
पर्यावरणीय चप्पा - स्थिति किसी क्षेत्र में मृदा आदि कारकों की विभिन्‍नता के कारण विविध प्रकार के पर्यावरणीय समूहों की उपस्थिति।

Environmental
पर्यावरणीय आयोजना पर्यावरणीय संसाधनों या मूल्यों को परिरक्षित करने या उनमें वृद्‍धि करने के उद्‍देश्य से योजनाएं बनाने की प्रक्रिया।

Environmental resistance
पर्यावरणीय प्रतिरोध सभी प्रकार के दबाव जैसे कि परभक्षण, प्रतियोगिता, मौसम, खाद्‍य पदार्थो की उपलब्धता जो जनसंख्या की संभावित वृद्‍धि को रोकती है।

Environmental refugee
पर्यावरणीय शरणार्थी वह व्यक्‍ति जो पर्यावरण में हुए प्राकृतिक एवं मानवजनित परिवर्तनों के कारण शरणार्थी बन गया हो।

Environmental science
पर्यावरणीय विज्ञान विज्ञान की वह शाखा जिसमें जीवों तथा उनके पर्यावरण के विभिन्‍न अवयवों अर्थात जैविक, भौतिक, रासायनिक कारकों आदि के साथ जटिल पारस्परिक संबंधों का अध्ययन किया जाता है।

Environmental stress
पर्यावरणीय प्रतिबल ऐसी कोई क्रिया, घटक अथवा दशा जो किसी जैविक - तंत्र को प्रभावित करती हो।

Environmentalism
पर्यावरणवाद एक सामाजिक, राजनीतिक एवं नैतिक आंदोलन जिसका संबंध पर्यावरण के संरक्षण तथा इसके संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग से है।

Epidemic
महामारी अत्यंत उग्र रूप से व्यापक क्षेत्र में फैलने वाला रोग जो बहुत बड़ी संख्या में लोगों को संक्रमित करता है।

Epiphyte
अधिपादप वह पौधे जो आश्रय के लिए वृक्षों पर निर्भर होते हैं लेकिन परजीवी नहीं होते।

Equatorial climate
भूमध्यरेखीय जलवायु, विषुवतीय जलवायु एक प्रकार की जलवायु जो भूमध्य रेखा के लगभग 10º उत्‍तरी तथा 10º दक्षिणी अक्षांशों के मध्य पाई जाती है। यहां पर लगातार उच्‍च तापमान रहता है तथा अधिक वर्षा होती है।


logo