विद्युत चुंबकीय स्पेक्ट्रम
ऊर्जा के निम्नतम तरंग दैर्ध्य से लेकर उच्चतम तरंग दैर्ध्य तक प्रकृति में विद्यमान चुंबकीय विकिरण का परास जिसमें रेडियों तरंगे, अवरक्त प्रकाश, अदृश्य प्रकाश, पराबैंगनी प्रकाश, ऐक्स - रे एवं गामा - किरणें शामिल हैं।
Electron microscope
इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी
सूक्ष्मदर्शी जिसमें इलेक्ट्रॉन किरण पुंज से उच्च आवर्धन एवं विभेदन क्षमता प्राप्त होती है।
Electrostatic precipitator
स्थिरवैद्युत अवक्षेपित्र
वह उपकरण जिसकी सहायता से उत्सर्जनों में विद्यमान कणिकों पर विद्युत आवेश करके अवसादन द्वारा उस उत्सर्जन को कणिक मुक्त किया जाता है।
Elevation
उन्नयन, ऊंचाई
माध्य समुद्रतल से मापी गई भू - सतह या किसी बिंदु की उर्ध्वाधर दूरी।
Elisa (enzyme linked immunosorbant assay)
एलाइज़ा (एंज़ाइम सहृलग्न प्रतिरक्षा शोषक आमापन)
प्रतिजनों या प्रतिरक्षियों के प्रतिक्रिया मापन की प्रक्रियाओं में से एक जिसमें किसी विशेष इम्यूनोग्लोबुलिन से सहबद्ध एंज़ाइम की मात्रा का आमापन किया जाता है।
Emigration
उत्प्रवासन
किसी अन्य स्थान पर रहने, बसने अथवा जीवन व्यतीत करने के उद्देश्य से स्थानांतरण।
Emission
उत्सर्जन
प्रदूषकों को वातावरण में विसर्जित करने की प्रक्रिया।
Emission factor
उत्सर्जन कारक
प्रदूषण की मात्रा और कच्चे पदार्थ की प्राकृतिक मात्रा के बीच का संबंध।
Emission standard
उत्सर्जन मानक
किसी एक चलित या स्थितिज स्रोत से वायु प्रदूषकों के विसर्जन की अधिकतम वैध मात्रा।
Emophyte
निमग्नोद्भिद्
वे पादप - जातियां जो जलमग्न होती हैं।