logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ecotourism
पारि - पर्यटन ऐसा पारितंत्र अनुकूल पर्यटन जिसके प्राकृतिक परिवेश में साहसिक, सांस्कृतिक खोज, प्रकृति - सौंदर्य, दर्शन यात्राओं का समावेश हो।

Ecotype
पारिप्ररूप आनुवंशिक रूप से भिन्‍न जातियों की उपसमष्‍टि जो किसी विशिष्‍ट पर्यावास क्षेत्र तक सीमित होती है।

Ectoparasite
बाह्यपरजीवी वह परजीवी जो परपोषी की बाहरी सतह पर पाया जाता है।

Ectotrophic
बाह्यपोषक, बहिर्पोषक कवक - मूल का ऐसा संबंध, जिसमें कवकजाल जड़ पर बाह्य आच्छादन बनाता है।

Edaphic factor
मृदीय कारक पौधों की वृद्‍धि एवं विकास को प्रभावित करने वाले मृदीय कारक। ये भौतिक, रासायनिक और जैविक हो सकते हैं।

Effective dose
प्रभावी मात्रा किसी रसायन या दवा की वह मात्रा जो किसी जनसंख्या के सार्थक भाग को प्रभावित करे।

Effective population size
प्रभावी जनसंख्या आकार जनसंख्या का वह प्रभावी आकार जिससे पता चलता है कि आनुवंशिक दृष्‍टि से भिन्न - भिन्‍न कितनी व्यष्‍टियां अगली पीढ़ी उत्पन्‍न करने में सक्षम हैं।

Efficacy
प्रभाविकता किसी रसायन / पीड़कनाशी अथवा औषधि के सार्थक प्रभाव उत्पन्‍न करने की क्षमता।

Effluent
बहि:स्राव किसी उपचार संयंत्र, मलजल या औद्‍योगिक मुहाने से बहने वाला अपशिष्‍ट जल।

Eia regulation
पर्यावरण प्रभाव आकलन विनियम पर्यावरण प्रभाव आकलन के कानूनी आधार और उसकी अभीष्‍ट संरचना से संबंधित नियम।


logo