गिरजाघरों के प्रार्थनागार अथवा छोटे कक्षों में प्रस्तुत किया जाने वाला संगीत जिसमें सामान्यतया वायलिन परिवार के वाद्य प्रयुक्त होते हैं।
Change ringing
सक्रम घंटिकावादन
किसी विशिष्ट स्वर-क्रम की ध्वनियों में मिलाई गई घंटियों का क्रमानुसार वादन।
Chant
धार्मिक गीत
उपासना के रूप में गाए जाने वाले ईसाई गीत।
Chest voice
मंद्रभरित ध्वनि
कंठ ध्वनि का मंद्र गम्भीर नाद जिसके उच्चारण में वक्षस्थल पर डोर पड़ता है।
Chime bells
घंटिकावली
मधुर व विभिन्न स्वरों में मिलाई गई घंटियाँ।
Choir
गायकवृन्द
सामूहिक रूप में गाने वाले गायकों का समूह।
Chord
स्वर-संघात
एक साथ गाए या बजाए जाने वाले स्वरों (तीन या उससे अधिक) का समूह।
Chorus
(1) गायकवृन्द : आपेरा आदि के सहगायन वाले अशों के गाने वाले गायकों का समूह।
(2) वृन्दगान : संगीत-रचना का वह भाग जिसे गायक मिल कर गाते हैं।
Chromatic scale
द्वादश स्वरग्राम
संगीत में प्रयुक्त होने वाले सप्त स्वरों के (क्रमानुसार) शुद्ध, कोमल, तीव्र आदि 12 रूपों से युक्त स्वरग्राम। इसमें प्रत्येक स्वर के बाद अर्ध स्वर का अन्तराल होता है।
Charionet
क्लेरिओनेट
लकड़ी, बैकोलाइट या धातु का बना चाबियों वाला सुषिर वाद्य।