पाश्चात्य संगीत में सहचलन अथवा सहस्वस्ता के बास और स्प्रेनों अंशों की समदिशा के स्वरों में लगातार एक से अधिक बार 5-8 स्वरों का अंतराल होना।
(इसे रचना का दोष माना जाता है)।
Consonance
संवादिता, अनुरूपता, सहमधुरता
किन्हीं दो या दो से अधिक स्वरों को साथ-साथ गाए या बजाए जाने पर कान को प्रिय लगने वाला प्रभाव।
Con sordino
मंदीकारक से (निर्देश)
वाद्य-ध्वनि को मृदुतर करने के लिए मंदीकारक उपकरण का प्रयोग करने का निर्देश।
Contra bass
(=double bass)
कांट्रा बास
वायलिन परिवार का आकार में सब में बड़ा और तारता में सब से नीचा तंत्री वाद्य। (violin family भी देखिए)।
Contralto
स्त्रीमंद्रक, कंट्राल्टो
(1) नारी कंठ से उत्पन्न नीची या मोटी आवाज तथा उसका क्षेत्र विशेष।
(2) ऐसी ध्वनि वाली गायिका।
Contrary motion
विमुख संचार
किसी धुन-अंश के दो ऐसे भागों का सहचलन जिनमें से एक आरोह क्रम और दूसरा अवरोह क्रम में हो जैसे ग म प के साथ-साथ ग रे स का प्रयोग।
Counterpoint
सहचलन
एक या अधिक धुनों का किसी एक मुख्य धुन के साथ साथ गाया या बजाया जाना।
Crescendo
ध्वनिवर्धन (संकेत)
ध्वनि के आयाम को क्रमशः बढ़ाने का संकेत। इसका रूप cres. . .या निम्न प्रकार का होता है :-
Crotchet (=quarter)
पादमात्रिक, चतुर्थांशमात्रिक
पाश्चात्य संगीत में चतुर्थांश मात्राकाल को अभिव्यक्त करने के लिए प्रयुक्त चिह्र जिसका स्वरूप b होता है। आधुनिक हिंदुस्तानी संगीत में यह एक मात्रा के बराबर है।
Cymbals
झांझ
चमड़े के हैंडिल वाली पीतल की दो गोलाकार प्लेटें जिन्हें आपस में टकरा कर आवाज पैदा की जाती है। इन्हें हाथों के अलावा पैर से लीवर दबाकर या छड़ी आदि किसी अन्य विधि से बजाया जा सकता है।