logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

Please click here to read PDF file Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

फंकी
कोई चीज फाँकने की क्रिया या भाव;
ತುಟಿಗೆ ತಗಲಿಸದೇ ಚೂರು ಮಾತ್ರೆಗಳನ್ನು ಬಾಯಲ್ಲಿ ಹಾಕಿಕೊಳ್ಳುವಿಕೆ;
act of chucking (dry grain, powder);

फंकी
वह चीज जो फाँककर खायी जाए।
ಒಮ್ಮೆ ಸೇವಿಸುವಷ್ಟು ಹುಡಿ ಔಷಧಿ.
mouthful of dry grain, powder.

फंदा
रस्सी आदि में किसी प्रकार की गाँठ लगाकर बनाया जानेवाला घेरा जो किसी चीज को फँसाकर रखने या बाँधने के काम आता है;
ಬಲೆ;
noose, snare;

फंदा
कोई ऐसी कपटपूर्ण बात या योजना जिसका मुख्य प्रयोजन किसी को फँसाना होता है;
ಸಿಲುಕಿಸಲು ಬೀಸಿದ ಬಲೆ;
trick, ruse, subterfuge;

फंदा
कुछ खाने या पीने के समय अचानक हँसने आदि के कारण खाद्य या पेय पदार्थ का गले में अटक या रुक जाना;
ತಿನ್ನುವಾಗ ಕುಡಿಯುವಾಗ ಬಲೆ ಬಿದ್ದು ಗಂಟಲು ಸಿಕ್ಕಿ ಹಾಕಿಕೊಳ್ಳುವಿಕೆ;
obstruction in the windpipe;

फंदा
कोई ऐसी बात या कठिन स्थिति जिसमें पड़कर मनुष्य विवश हो जाता है और कष्ट भोगता है।
ಬಿಡಿಸಿಕೊಳ್ಳಲಾಗದ ತೊಡಕು.
difficulty, perplexity, mess.

फंदेदार
जिसमें फंदा लगा या बना हो।
ಬಲೆಬಲೆಯಾಗಿರುವ.
loopy, knotty.

फँसना
किसी प्रकार के जाल या फंदे में इस तरह पड़ जाना कि छुटकारा न मिल सके;
ಸಿಕ್ಕಿಕೊಳ್ಳು;
to be taken in a noose, to be ensnared;

फँसना
एक चीज का दूसरी चीज में डलकर अटक जाना;
ತಗಲಿಕೊಳ್ಳು;
to be embroiled;

फँसना
किसी कार्य में व्यस्त रहना;
ಕಾರ್ಯಮಗ್ನವಾಗು;
to be involved, to be entangled (in some work);


logo