logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

Please click here to read PDF file Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

ठंड
सर्दी।
ಶೀತ, ಚಳಿ.
cold.

ठंडक
शीत;
ಶೀತ, ಚಳಿ.
cold;

ठंडक
ताप या जलन की कमी;
ಉಷ್ಣಾಂಶ ಕಡಿಮೆಯಾಗಿರುವಿಕೆ;
reduced temperature;

ठंडक
(ला.) सन्तोष।
ಸಂತೋಷ.
solace.

ठंडा
उष्णता या ताप रहित;
ತಣ್ಣಗಿರುವ;
cold, cool;

ठंडा
सुखद;
ಹಿತವಾದ;
soothed;

ठंडा
(पदार्थ) जो पूरी तरह से जल चुका हो अथवा जो बिल्कुल बुझ चुका हो।
ಪೂರ್ತಿ ಆರಿದ.
extinguished.

ठंडाई
बादाम, सौंफ़, गुलाब की पत्तियों और खरबुजे आदि के बीजों को घोट कर बनाया गया शरबत जो शीतल होता हैं।
ಬಾದಾಮಿ ಶರಬತ್ತು ತಂಪು ಪಾನೀಯ.
cooling drink.

ठंडा युद्ध
राजनीतिक क्षेत्रों में एक दूसरे के प्रति चली जानेवाली ऐसी चालें या दाँव-पेंच जिसमें शस्त्रास्त्रों का प्रयोग न होने पर भी परिणाम या फल वैसा ही त्रासदायक होता हैं जैसा शस्त्रास्त्रों से होनेवाला युद्ध का होता हैं।
ಶೀತಯುದ್ಧ.
cold war.

ठकुरसुहाती
स्वामी अथवा किसी बड़े व्यक्ति को प्रसन्न करने या रखने के लिए कही जानेवाली खुशामद भरी बात।
ಯಜಮಾನನನ್ನು ಸಂತೋಷಪಡಿಸಿ ಸ್ವಾರ್ಥಪಡೆಯಲು ಮಾಡುವ ಮುಖ ಸ್ತುತಿ, ಹೊಗಳಿಕೆ.
compliment, flattery.


logo