logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

Please click here to read PDF file Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

ऊँघ
ऊँघने की क्रिया या भाव, झपकी।
ತೂಕಡಿಕೆ.
sleepiness, drowsiness.

ऊँघना
झपकी आने पर आँखे बन्द होना और सिर का बारबार झुकना।
ತೂಕಡಿಸು.
to doze, to nap.

ऊँच-नीच
छोटी और बड़ी जाति का व्यक्ति;
ಮೇಲು-ಕೀಳು ಜಾತಿಯ ವ್ಯಕ್ತಿ.
high and low;

ऊँच-नीच
भला-बुरा या लाभ-हानि।
ಒಳ್ಳೆಯ ಕೆಟ್ಟ ವ್ಯವಹಾರ, ಲಾಭ-ನಷ್ಟ.
good and evil, pros and cons, ups and downs, profit and loss.

ऊँचा
किसी आधार या तल के विचार से जो ऊपर की ओर दूर तक चला गया हो, तल या भूमि से बहुत कुछ ऊपर या ऊपरी भाग में स्थित;
ಎತ್ತರವಾದ;
high, lofty;

ऊँचा
आसपास के तल से ऊपर उठा हुआ;
ಮೇಲಿರುವ;
elevated;

ऊँचा
लंबा;
ಉದ್ದವಾದ;
tall;

ऊँचा
किसी मानक स्तर से आगे बढ़ा हुआ;
ಹೆಚ್ಚಾದ;
higher;

ऊँचा
पद, मर्यादा आदि की दृष्टि से और आगे बढ़ा हुआ, बड़ा;
ದೊಡ್ಡ;
great, exalted, eminent;

ऊँचा
उत्तम, श्रेष्ठ;
ಶ್ರೇಷ್ಠ;
best;


logo