logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

Please click here to read PDF file Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

चरगई (चरवाही, चराई)
पशु चरवाने की क्रिया, भाव या मजदूरी।
ದನ ಮೇಯಿಸುವಿಕೆ, ಮೇಯಿಸಿದುದರ ಕೂಲಿ.
price paid for grazing or pasturage.

चंगा (स्त्री. चंगी)
स्वस्थ, तंदुरुस्त, नीरोग;
ಆರೋಗ್ಯವಾಗಿರುವ;
healthy, sound, healed;

चंगा (स्त्री. चंगी)
अच्छा, बढ़िया;
ಉತ್ತಮ;
good, beautiful;

चंगा (स्त्री. चंगी)
निर्विकार और पवित्र।
ಪವಿತ್ರ.
pure, right.

चंगुल
पक्षियों (जैसे-कौवा,चील आदि) तथा पशुओं का टेढ़ा पंजा जिससे वे किसी पर प्रहार करते हैं अथवा कोई चीज़ पकड़ते हैं;
ಪಶು, ಪಕ್ಷಿ, ಮೃಗ ಆದಿಗಳ ಪಂಜ;
claw (of a wild beast), talon (of a bird);

चंगुल
किसी व्यक्ति के प्रभाव अथवा वश में होने की वह स्थिति जिसमें से निकलना सहज न हो।
ಹಿಡಿತ.
clutch, grasp, hook.

चंचल
जिसमें स्थायित्व या स्थिरता न हो;
ಚಂಚಲ;
moving to and fro, unsteady, restless;

चंचल
नटखट, शरारती;
ತುಂಟ;
sportive, playful;

चंचल
जो शांत न हो, उद्विग्न।
ಶಾಂತವಾಗಿರುವ.
fickle, uncertain.

चंचलता
अस्थिरता;
ಚಂಚಲತೆ;
unsteadiness, restlessness, inconstancy;


logo