logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

Please click here to read PDF file Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

ढंग
कोई काम करने की रीति;
ರೀತಿ;
manner:

ढंग
किसी वस्तु की बनावट जिससे उसका रुप स्थिर होता है;
ಮಾದರಿ, ತರಹ;
mode;

ढंग
अभिप्राय या कार्य सिद्ध करने का उपाय या युक्ति, तरकीब;
ಉಪಾಯ;
tact;

ढंग
कोई ऐसी अवस्था या स्थिति जो किसी विशिष्ट बात की सूचक हो, चिह्न,लक्षण;
ಲಕ್ಷಣ;
sign;

ढंग
ऐसा आचरण ,बरताव या व्यवहार जो किसी विशिष्ट कार्य के लिये उपयुक्त या पात्र बनाता हो।
ಕಾರ್ಯ ಅಥವಾ ವ್ಯವಹಾರಕ್ಕೆ ತಕ್ಕಂತೆ ಸಜ್ಜಾಗುವಿಕೆ.
demeanour.

ढंढोरची
ढंढोरा पीटनेवाला, डुगडुगी बजाकर घोषणा करनेवाला।
ಡಂಗುರ ಸಾರುವವ.
drummer, proclaimer.

ढंढोरा
वह ढोल जो जनसाधारण को किसी बात की सूचना देने या सार्वजनिक रुप से घोषणा करने के समय बजाया जाता है,डोंडी।
ಡಂಗುರ.
proclamation by beat of drum.

ढकना
किसी चीज या व्यक्ति पर आवरण डालना ताकी वह दिखाई न पड़े;
ಹೊದಿಸು, ಮುಚ್ಚು.
to cover;

ढकना
(ला.) ऐसा उपाय करना जिससे दूसरे के सामने दूषित बात या रुप प्रकट न होने पाए;
(ಲಾಕ್ಷಣಕ) ಮರೆಮಾಚು.
to conceal;

ढकना
छिप जाना, दृष्टि से ओझल हो जाना;
ಮರೆಯಾಗು.
to be covered, to be concealed;


logo