logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

Please click here to read PDF file Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

डंक
बिच्छु, भिड़, मधुमक्खी आदि कीड़ों का जहरीला काँटा जिसे वे जीवों के शरीर में धँसाते हैं;
ಕುಟುಕು
sting

डंक
पाश्चात्य ढंग की कलमों की जीभ जो धातु की बनी हुई और बहुत नुकीली होती है।
ಪೆನ್ನಿನ ಮುಳ್ಳು
nib (of a pen)

डंका
एक प्रकार का नगाड़ा।
ನಗಾರಿ
kettle drum

डंकिनी
डायन या चुडैल।
ಹೆಣ್ಣು ಭೂತ, ಪಿಶಾಚಿನಿ
a kind of female demon, witch

डंगर
चौपाया पशु;
ನಾಲ್ಕು ಕಾಲಿನ ಪ್ರಾಣಿ
quadruped, cattle

डंगर
पशुओं की तरह मूर्ख।
ಪಶುವಿನಂತಹ ಮೂರ್ಖ
stupid

डंठल
कुछ विशिष्ट छोटी वनस्पतियों, पौधों आदि का धड़ जो पतला और कुछ लम्बा होता है।
ಗಿಡದ ರೆಂಬೆ
stem, stalk

डंड
डंडा
ದೊಣ್ಣೆ
rod

डंड
बाहुदंड, बाँह, भुजा;
ಬಾಹು ತೋಳು, ಭುಜ
the part of the arm above the elbow

डंड
एक प्रकार का प्रसिद्ध भारतीय व्यायाम जो मुख्य रूप से बाँहों को पुष्ट और सबल करने के लिए जमीन पर पेट के बल झुककर बाहों के सहारे बार बार कुछ ऊपर उठने के रूप में होता है;
ವ್ಯಾಯಾಮದ ಒಂದು ಪ್ರಕಾರ, ಸಾಮು, ದಂಡ
an athletic exercise in which the hands are placed on the ground and then body is bent down so as to touch the earth with the breast


logo