logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

Please click here to read PDF file Hindi-Kannada-English Trilingual Dictionary

घंघोलना
नदी नाले अथवा किसी पात्र में जल को इस प्रकार हिलाना-डुलाना कि उसके तल की मिट्टी आदि ऊपर उठ कर पानी को गदला कर दे।
ಕದಡು.
to make water dirty by stirring.

घंटा
दिन-रात का चौबिसवाँ भाग जो 60 मिनट का होता है।
೬೦ ನಿಮಿಷಗಳ ಒಂದು ಘಂಟೆ.
hour;

घंटा
धातु का एक गोल टुकड़ा जिस पर लकड़ी आदि के डंडे से आघात करने पर जोर की आवाज होती है। विशेषत: मंदिरों में आरती के समय इसे बजाया जाता है;
ಗಂಟೆ.
gong;

घंटा
कोई काम करने की निश्चित अवधि जैसे स्कूल में हिसाब का घंटा, हिंदी का घंटा;
ತರಗತಿಯ ಪೀರಿಯಡ್ಡು;
period;

घंटा
समय बतानेवाली बड़ी घड़ी।
ಗಡಿಯಾರ.
clock.

घंटाघर
वह उँची मीनार जिस पर बड़ी घड़ी लगी रहती है और जिसके घंटे का शब्द दूर तक सुनाई पड़ता है।
ಗಡಿಯಾರದ ಗೋಪುರ.
clock tower .

घंटी
औंधे मुँह का अर्ध गोलाकार पात्र जैसा उपकरण जिसके बीच में बजाने के लिए धातु का टुकड़ा बँधा होता है;
ಚಿಕ್ಕಗಂಟೆ;
small bell;

घंटी
ऐसा छोटा उपकरण जिस पर आघात करने से शब्द उत्पन्न होता हो, जैसे साइकिल या मेज पर की घंटी।
ಕರೆಗಂಟೆ, ಕಾಲಿಂಗ್ ಬೆಲ್.
bell.

घट
पानी रखने का बड़ा, विशेषत: मिट्टी का बरतन;
ಗಡಿಗೆ.
large (earthen) water-jar;

घट
देह, शरीर।
ಶರೀರ.
body.


logo